आरयू वेब टीम। देश-विदेश में रह-रहकर आ रहे भूकंप का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी क्रम में मंगलवार तड़के लद्दाख के लेह में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिससे डरे लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई।
एनसीएस ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब 4.33 बजे लेह में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। ये भूकंप जमीन से पांच किमी की गहराई में था, भूकंप का केंद्र 34.73 अक्षांश और 77.07 देशांतर पर था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से भूंकप के बारे में जानकारी दी।
ये भूकंप लेह जिले के थांग गांव के पास महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भी रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एनसीएस के मुताबिक, किश्तवाड़ में देर रात करीब 1.10 बजे पांच किमी की गहराई में भूकंप आया।
यह भी पढ़ें- ताइवान में आया तेज भूकंप, घरों से बाहर भागे लोग
बता दें कि इसी महीने की 20 तारीख को भी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 20 दिसंबर को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई थी। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पिछले तीन दिनों में 11 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इससे पहले बीते बुधवार (20 दिसंबर) की सुबह 11:57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी 3.4 तीव्रता रही।