आरयू वेब टीम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह एक दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे। उन्होंने यहां आध्यात्मिक नेता 19वें कुशक बाकुला रिनपोचे की 100वीं जयंती के समापन समारोह में शिरकत की। इस दौरान मोदी ने श्रीनगर, कारगिल और लेह के बीच सभी मौसमों में संपर्क मुहैया कराने वाली लेह में एशिया की सबसे बड़ी सुरंग ‘जोजिला टनल’ का लोकार्पण किया।
यह टनल श्रीनगर कारगिल लेह नेशनल हाईवे पर 11,578 फीट ऊंचाई पर 14.5 किलोमीटर लंबी है, जिसका निर्माण करीब 7000 करोड़ की राशि से होगा। इसे बनने से कारगिल तक सड़क संपर्क पूरे साल बहाल हो जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह सुरंग यहां की इकोनॉमी को मजबूत करेगी।
यह भी पढें- मोहम्मद साहब के संदेश और उनके दिखाएं रास्ते पर चलना हमारी जिम्मेदारी: मोदी
इससे नए युग की शुरुआत होने के साथ देश के अन्य हिस्सों से सामाजिक व सांस्कृतिक एकता में भी इजाफा होगा। सुरंग के निर्माण कार्य से यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा और वो पैसे कमाकर अपने घर ले जाएंगे। इससे पहले मोदी ने आध्यात्मिक गुरू कुशक बाकुला रिनपोचे को श्रद्धांजलि दी और उन्हें इस इलाके का महान नेता बताया।
साथ ही यह भी कहा कि ये जगह मेरे लिए नई नहीं है। मैं अकसर यहां अतिथि बनकर आता रहा हूं, लेकिन लेह की धरती पर ऐसा कार्यक्रम शायद पहली बार हुआ है कि जहां तक मेरी नजर जा रही है लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। वहीं हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री सड़क पर रुके और उन्होंने स्वागत के लिए आए लोगों से मुलाकात की।
इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट कर कहा मैं गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए लेह के शानदार लोगों का आभार जताता हूं। मैं यहां आकर खुश हूं। इस दौरान मोदी राज्य के तीनों क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ-साथ कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया।
यह भी पढें- स्टार्टअप क्लॉस का उद्धाटन कर बोले योगी, आपका एक आइडिया दिला सकता है नया मुकाम