स्टार्टअप क्लॉस का उद्धाटन कर बोले योगी, आपका एक आइडिया दिला सकता है नया मुकाम

स्टार्टअप मास्टर क्लॉस

आरयू वेब टीम। 

आज आपके आइडियाज देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। स्टार्टअप मास्टर क्लॉस के जरिए आप का आईक्यू लेवल आप को नया मुकाम दिला सकता है। आप अपने आइडिया निवेशकों के सामने रख सकते हैं और यदि आप का आइडिया निवेशकों को पसंद आता है, तो उस दिशा में काम किया जाएगा। इतना ही नहीं यदि आपके आइडिया में कोई कमी है, तो उसे विशेषज्ञों की मदद से बेहतर भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- हिंदी को पूरे देश में संवाद की भाषा बनाने का होना चाहिए प्रयास: योगी

उक्‍त बातें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज आईआईटी कानपुर में स्टार्टअप मास्टर क्लॉस का उद्घाटन करने के बाद आईआईटी छात्रों को संबोधित करते हुए कही। उन्‍होंने आगे कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा युवा हैं, पर युवाओं का सबसे ज्यादा पलायन भी यूपी से ही होता है।

वहीं आजादी के 70 साल बाद देश समझ पाया कि स्टार्टअप जैसे कार्यक्रम होने चाहिए। स्टार्टअप मास्टर क्लॉस में हिस्सा लेने के लिए अब तक लगभग 1150 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

यह भी पढ़ें- BBAU में बोले योगी डिजिटल इंडिया से रोका जा सकता है सरकारी योजनाओं पर पड़ने वाला डांका

सबसे ज्‍यादा प्रदूषित गंगा कानपुर में

गंगा प्रदू‍षण पर बोलते हुए योगी ने कहा कि गंगा सबसे ज्यादा प्रदूषित कानपुर में है। 2019 में इलाहाबाद में कुंभ का आयोजन करना है। अगर कानपुर में गंगा निर्मल नहीं होगी, तो प्रयाग में कैसे होगी।

यह भी पढ़ें- संगीन वारदातों से नारज योगी ने पुलिस विभाग के अफसरों को किया तलब