आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी में बढ़ती डकैती जैसे अन्य संगीन वारदातों से विपक्षियों के हमले झेल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एनेक्सी में पुलिस विभाग के बड़े अफसरों को तलब कर उनके पेंच कसे।
बैठक में एडीजी कानून-व्यवस्था, एडीजी क्राइम, एडीजी लखनऊ जोन, एडीजी डायल 100, आईजी लॉ एंड आर्डर, आईजी रेंज लखनऊ, एसएसपी लखनऊ, एसएसपी एसटीएफ कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें। बैठक के बाद एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने मीडिया को बताया कि सीएम ने अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने के साथ ही जल्द से जल्द करवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- 67 दिनों में परिवार को बंधक बनाकर तीसरी बड़ी डकैती से दहला गोमतीनगर
मालूम हो कि पुलिस 21 जनवरी को काकोरी थाना क्षेत्र के बनियाखेड़ा और कटौली गांव में डकैतों की तलाश कर ही रही थी कि सोमवार देर रात डकैतों ने मलिहाबाद थाना क्षेत्र के दों गांवों के चार घरों में जमकर लूटपाट करने के साथ ही एक युवक की हत्या कर दी। जबकि वृद्ध को गोली मारने के साथ ही कई अन्य को भी पीटकर घायल कर दिया। पीडि़तों के अनुसार डकैतों ने कम से कम दस लाख रुपए की डकैती डाली है।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में रियल स्टेट कारोबारी के यहां असलहे से लैस बदमाशों ने डाली 23 लाख की डकैती