सिविल कोर्ट में चौथी मंजिल से गिरी लिफ्ट, कई घायल

सिविल कोर्ट
लिफ्ट गिरने से घायल हुए लोग।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। वजीरगंज कोतवाली इलाके में सिविल कोर्ट में आज एक बड़ा हादसा होने से हड़कंप मच गया। कोर्ट की बहुखण्डीय बिल्डिंग में लगी लिफ्ट चौथे फ्लोर से नीचे आ गिरी, जिससे लिफ्ट में सवार करीब आधा दर्जन अधिवक्ता और कोर्ट के कई बाबू समेत दस लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाईकोर्ट की पुरानी बहुखंडी बिल्डिंग में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चौथी मंजिल से लिफ्ट टूटकर नीचे गिरी। सूत्रों की माने तो चौथी मंजिल पर लिफ्ट फस गई थी, जिसे ठीक करने के लिए लिफ्ट मैंन ने पांचवी मंजिल पर कुछ किया तो लिफ्ट नीचे गिर गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय लिफ्ट में कई अधिवक्ता समेंत बाबू मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- छठीं के छात्र का स्‍कूल जाने का नहीं था मन तो दे दी बम की सूचना, मचा हड़कंप

हादसे में अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट के कई बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें कोर्ट में कार्यरत गौतम बाबू की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं वकीलों ने इस हादसे की वजह ओवर लोड को बताया है। उनका कहना है कि यह लिफ्ट दो साल पहले ही लगाई गई थी और हालही में इसका मेंटिनेंस भी कराया गया है।

बहुखण्डीय बिल्डिंग
घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजते लोग।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लिफ्ट से बाहर निकाला कर एंबुलेंस की मदद से पास के ही बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर मौजूद जिला जज ने हादसे के जांच के आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें- अब लखनऊ में मालगाड़ी के वैगन बेपटरी होने से हड़कंप