अब लखनऊ में मालगाड़ी के वैगन बेपटरी होने से हड़कंप

पटरी से उतरा वैगन
पटरी से उतरा वैगन।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। हाल के दिनों में उत्‍तर प्रदेश में हुए दो बड़े रेल हादसे के बाद आज सूबे की राजधानी किसी बड़े रेल हादसे की गवाह होते-होते बच गई। उतरेटिया के पास आज दोपहर में एक मालगाड़ी की बोगी के पटरी से उतर जाने के चलते हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही रेलवे ने तत्‍काल करीब एक दर्जन से ज्‍यादा सवारी ट्रेनों का रुट बदलवाकर उन्‍हें अपने गंतव्‍य के लिए रवाना कराया। फिलहाल रेलवे समेत दूसरे विभाग घटना की कारणों का पता लगाने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 23 की मौत, 80 से अधिक घायल, देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि दोपहर में वाराणसी से एक मालगाड़ी लखनऊ के चारबाग स्‍टेशन आ रही थी। तभी उतरेटिया के पास मालगाड़ी के पहुंचने पर तेज आवाज के साथ ही उसका एक वैगन उतर गया।

यह भी पढ़ें- चार दिन में यूपी में दूसरा रेल हादसा, अब औरैया में कैफियत एक्‍सप्रेस दुर्घटनागस्‍त, 70 यात्री घायल

लखनऊ के वाराणसी-लखनऊ रेलमार्ग पर वाराणसी से आ रही मालगाड़ी का एक वैगन उतरटिया में पटरी से उतर गया। मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है। हादसा शुक्रवार दोपहर बाद हुआ। रेलवे के साथ ही दूसरे विभाग के लोग घटना के पीछे कोई साजिश थी या फिर लापरवाही इसकी जांच करने में लगें है। हालांकि हादसे के बाद हर कोई यही कहता नजर आया कि मालगाड़ी की जगह अगर यही सवारी ट्रेन होती तो कई यात्रियों की जान चली जाती। वहीं दूसरी ओर रेलवे क्षतिग्रस्‍त वैगन को जल्द से जल्‍द पटरी से हटाकर रेल यातायात सामान्‍य करने का दावा कर रहा है।

यह भी पढ़ें- चार दिन में दो हादसों के बाद रेलमंत्री ने की इ‍स्‍त‍ीफे की पेशकश, मोदी ने कहा इंतजार करें