ADG जेल जीएल मीणा, IG लखनऊ समेत 39 IPS अफसरों का तबादला

ADG जेल जीएल मीणा
एडीजी जेल जीएल मीणा। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने की कोशिश में आज योगी सरकार ने आईपीएस अफसरों की तैनाती में बड़ा फेरबदल करते एडीजी जेल जीएल मीणा, आईजी लखनऊ ए सतीश गणेश, समेत कुल 39 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। तेज-तर्रार के साथ ही ईमानदार अफसरों में गिने जाने वाले जीएल मीणा को एडीजी एसआईटी बनाया गया है।

यह भी पढ़े- UP पुलिस की बागडोर अब सुलखान सिंह के हाथ, DGP समेत 12 IPS अफसरों  का तबादला

प्रदेश सरकार ने नई शुरूआत करते हुए लखनऊ समेत पांच जोन में आईजी के पद पर अब एडीजी तैनात किए है। वहीं छह जोन में डीआईजी के स्‍थान पर आईजी को तैनाती मिली है।

यह भी पढ़े- योगी ने लगाई झाड़ू तो मंत्री ने साफ किया नाला, शुरू हुआ सफाई अभियान

लखनऊ में आईजी की जगह अब अभय कुमार प्रसाद को एडीजी लखनऊ, जबकि डीआईजी लखनऊ के पद के लिए आईजी जय नारायण सिंह को भेजा गया है। साथ ही लखनऊ के पूर्व आईजी व डीआईजी को पीएसी में तैनाती मिली है। वहीं आईजी एसटीएफ के महत्‍वपूर्ण पद के लिए अमिताभ यश पर योगी सरकार ने भरोसा जताया गया है।

नीचे दिखे आज के तबादले की पूरी लिस्‍ट-

एडीजी जीएल मीणा

एडीजी जेल जीएल

एडीजी जेल जीएल