आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। वहीं हालात को देखते हुए लोगों में ये संशय बना हुआ है कि क्या इसको आगे भी बढ़ाया जा सकता है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में भी लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ने की बात कही जा रही है। हालांकि कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने कहा है कि लॉकडाउन बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
यह भी पढ़ें- SGPGI में भर्ती सिंगर कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट भी आयी पॉजिटिव
मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार के पास अभी ऐसी कोई योजना नहीं है। ऐसी खबरों को देखकर हैरानी होती है। सरकार की अभी लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना ही नहीं है।” बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार 14 अप्रैल के बाद भी कुछ हफ्तों के लिए लॉकडाउन को बढ़ा सकती है। ऐसी खबरों के बाद ही कैबिनेट सचिव की ओर से अब सफाई दी गई है और इस तरह का कोई प्रस्ताव अभी सरकार के पास नहीं है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: मजदूरों के पलायन पर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को दिए सीमा सील करने के निर्देश
वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआइबी) ने ट्वीट कर बताया कि कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया जा रहा है कि सरकार बंद को आगे बढ़ा सकती है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत पांच जिलों में कोरोना वायरस के मिले 15 नए संक्रमित, यूपी में संख्या बढ़कर हुई 96
मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा था कि देश से वह कुछ हफ्ते मांग रहे हैं, ताकि इस गंभीर बीमारी से लड़ा जा सके। अगर लोगों की भीड़ रहेगी तो कम्युनिटी संक्रमण फैलने का खतरा है। इसलिए 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है।