आरयू ब्यूरो, लखनऊ। स्मारकों के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पार्कों को संवारने का खाका खींचना शुरू कर दिया है। शनिवार को इसी क्रम में एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने इंजीनियरों के साथ गोमतीनगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क का निरीक्षण कर नए ओपन जिम व बच्चों के लिए किड्स जोन के अलावा सेल्फी प्वाइंट बनाने समेत पार्क में आने वालों के लिए कई अन्य सुविधाओं को विकसित करने के निर्देश दिए।
सेकेंड सटरडे की सरकारी छुट्टी होने के बावजूद आज दोपहर इंजीनियरिंग की टीम के साथ लोहिया पार्क पहुंचकर एलडीए उपाध्यक्ष ने करीब दो घंटे तक पार्क का निरीक्षण कर न सिर्फ उसकी खामियों को दूर करने को कहा, बल्कि पार्क की खूबसूरती व यहां आने वालों को ध्यान में रखते हुए ओपेन जिम और किड्स जोन के साथ ही आकर्षक सेल्फी प्वाइंट्स बनाने को भी कहा है।
यह भी पढ़ें-एलडीए का नया कारनामा, लोहिया पार्क से शीशम व नीम के दर्जनभर पेड़ कटवाकर कराएं गायब
इसके अलावा युवाओं की सहूलियत के लिए कैफेटेरिया के पास इंटरेनट पॉवर प्लग्स व फौव्वारों में आकर्षक लाइटें लगवाने के साथ ही आज के समय के अनुसार चार से पांच स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट्स बनाने के भी इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं।
बंद होगी टिकट की वर्तमान व्यवस्था, लगेंगे सीसीटीवी कैमरें
वर्तमान टिकट व्यवस्था में खामी बताते हुए एलडीए वीसी ने आज पार्क में इलेक्ट्रॉनिक टिकट सिस्टम लागू करने के साथ ही पार्किंग के प्रवेश व निकास में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम शुरू करने के निर्देश दिये। इसके अलावा पार्क में सुरक्षा के लिहाज से जरूरी स्थानों को चिन्हित करके सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये।
सुधरेगी जॉगिंग ट्रैक की कनेक्टीविटी
वहीं पाथ-वे के पास टूटी टाइल्स देख वीसी ने इंजीनियरों के सामने नाराजगी जताते हुए उन्हें बदले जाने का निर्देश दिया। इसके अलावा लोहिया पार्क में अलग-अलग जगह पर बनें सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक की कनेक्टीविटी को बेहतर करने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें- LDA से नहीं संभल रहा जनेश्वर पार्क, 70 प्रतिशत बोट हुई कबाड़ा, मायूस जनता ने किया हंगामा, देखें वीडियो
गेट पर पार्क तो अंदर मिलेगी एलडीए की योजनाओं की जानकारी
वीसी ने आज पार्क के ले-आउट की ड्राईंग हर गेट पर लगाने का निर्देश दिया, जिससे कि पर्यटकों को पार्क के बारे में आसानी से पता चल सके। वहीं उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्क में जगह चिन्हित कर एलईडी स्क्रीन भी लगवाई जाए, जिस पर प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी यहां आने वाले लोगों के लिए भी डिस्प्ले होती रहे।
यह भी पढ़ें- आखिरकार जनहित में चर्चित अफसर डीएम कटियार की शासन ने छुट्टी के दिन कर दी LDA से छुट्टी
क्लॉक टावर पर लगेगी फोकस लाइट्स
वीसी ने पार्क के साइज के आधार पर कूड़ेदानों की संख्या को बढ़ाने के अलावा क्लॉक टावर पर फोकस लाइट्स और हर्बल गार्डेन पर पौधों की नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिये। जिससे कि लोग आसानी से पौधों का नाम जान सके।
निरीक्षण के दौरान एलडीए के चीफ इंजीनियर इंदु शेखर सिंह, अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल व अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह समेत अन्य इंजीनियर मौजूद रहें।