आरयू वेब टीम। पंजाब के लोकप्रिय गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। 32 वर्षीय गायक को करीब 30 से ज्यादा गोलियां मारने की बात सामने आ रही हैं।
हत्यारों ने इस सनसनीखेज घटना को उस समय अंजाम दिया जब सिद्धू अपने दो दोस्तों के साथ थार जीप से मंसा जिले के जवाहर गांव के पास से गुजर रहे थे। सिद्धू की थार को बदमाशों के चार वाहनों से आगे व पीछे से घेरने के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गयीं, जिसमें सिद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते चलें कि सिंगर की कल ही पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सुरक्षा हटा दी थी। सीएम भगवंत मान ने सिद्धू समेत 424 लोगों की सुरक्षा हटाने की जानकारी मीडिया को दी थी।
यह भी पढ़ें- पंजाब की मान सरकार ने 424 VIP की सुरक्षा ली वापस
वहीं अब हत्या के बाद पंजाब समेत देशभर में आप सरकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहें हैं, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों के नेता व गायक के समर्थक इस बात को लेकर रोष जता रहें हैं कि पहले तो गैंगस्टर के निशाने पर चल रहे सिद्धू की सुरक्षा हटाई गयी उसके बाद इसका ऐलान भी मीडिया के जरिए करते हुए आप सरकार ने हत्यारों का काम और आसान कर दिया।
दो-दो गाड़ी आगे और पीछे से आईं और…
पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सिद्धू मूसेवाला आज जब अपने घर से निकले तब रास्ते में दो-दो गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग होने लगी। घायल मूसेवाला को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
तीन अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ
साथ ही डीजीपी ने आशंका जताते हुए कहा कि यह आपसी रंजिश का मामला लगता है। मामले की जांच चल रही है और मुख्यमंत्री के आदेश पर मेरी तरफ से आइजी रेंज को एसआइटी बनाने के लिए कह दिया गया है। मौके से बरामद कारतूस से लगता है कि हत्या में तीन अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। आइजी रेंज के अलावा एसएसपी मानसा और भटिंडा भी मौके पर पहुंच चुके हैं। अतिरिक्त फोर्स को भी भेजा जा रहा है। हमारी कोशिश है कि इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करें।
बुलेटप्रूफ कार और गनमैन साथ नहीं थे
वहीं एसएसपी मंसा गौरव तोरा ने कहा है कि पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह आपसी रंजिश का मामला है है। सिद्धू मूसेवाला आज अपनी बुलेटप्रूफ कार और गनमैन को साथ में लेकर नहीं चल रहे थे। एफआइआ दर्ज की गयी है। हम गैंगस्टर और इसमें शामिल अन्य के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेंगे।
हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर भागे
वहीं बाद में आइजीप फरीदकोट पीके यादव ने मीडिया को बताया कि हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर भागे हैं। हमें कुछ सुराग मिले हैं जिस पर जांच की जा रही है। हमें उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही गिरफ़्तारियां होंगी। हमने एसआइटी भी गठित की है जो इस मामले में गहनता से जांच करेगी।
यह भी पढ़ें- पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने दी तजिंदर बग्गा को राहत, गिरफ्तारी पर लगाई लंबी रोक
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में राजनीति में किस्मत आजमाने का फैसला किया था। उन्हें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी में लेकर आए और मानसा से टिकट दी। हालांकि चुनाव में वह आम आदमी पार्टी के डा. विजय सिंगला के हाथों हार गए। बाद में डा. विजय सिंगला स्वास्थ्य मंत्री बने लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।