पंजाब से आतंकवाद का सफाया करने वाले केपीएस गिल का निधन

केपीएस गिल
(फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम।

पंजाब में आतंकवाद के कहर को खत्‍म करने वाले सुपरकॉप व पूर्व डीजीपी केपीएस गिल का निधन हो गया। 82 वर्षीय गिल की किडनी खराब होने की वजह से उन्‍हें गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज करीब ढाई बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अनिल माधव का निधन, मोदी ने बताया बड़ी क्षति

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार केपीएस गिल लंबे समय से बीमार चल रहे थे। किडनी में समस्‍या होने के कारण परिवारवालों ने उन्‍हें दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती किया था। जहां उन्‍होंने करीब ढा़ई बजे आखरी सांस ली।

यह भी पढ़ें- विधायक बनने की तैयारी कर रहे सपा उम्‍मीदवार का हार्ट अटैक से निधन

दो बार पंजाब डीजीपी रहे गिल ने आतंकवाद को खत्‍म करने के लिए काफी संघर्ष किया। इतना ही नहीं सिविल सर्विस में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है। गिल अपराधियों और मीडिया में सुपरकॉप के नाम से मशहूर थे। इसके अलावा गिल भारतीय हॉकी फैडरेशन के प्रेसीडेंट भी रहे. हालांकि उनका यह कार्यकाल काफी विवादों भरा रहा।

यह भी पढ़ें- दिल का दौरा पड़ने से सांसद ई अहमद का निधन, बजट सत्र के दौरान बिगड़ी थी तबियत

मालूम हो कि केपीएस गिल ने दो साल पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हॉकी इंडिया में धांधली के गंभीर आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि हॉकी इंडिया की एडवाइजरी बॉडी का सदस्‍य रहते हुए जेटली ने अपनी बेटी सोनाली जेटली को हॉकी इंडिया का वकील बनवाया और फीस के तौर पर भारी भुगतान दिलाने में भी मदद की थी। उन्‍होंने दिल्‍ली के सीएम से इसकी शिकायत करने के साथ हॉकी इंडिया में हुई अनियमितताओं की जांच कराने की भी मांग की थी।

यह भी पढ़ें- नहीं रहे विनोद खन्‍ना, सिने जगत में छाई शोक की लहर