लोकसभा चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, हम कर रहें 80 सीटों पर तैयारी

ओपी राजभर

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी। विरोधियों के साथ ही अपनी भी सरकार पर सवाल उठाने वाले योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। राजभर ने प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए गाय कल्याण सेस पर तंज कसते हुए कहा है कि गांव में छुट्टा कुत्ते भी घूम रहे हैं, अब उन पर भी टैक्स लगेगा। पशुओं के जिलाने पर भी 10-15 साल में टैक्स लगेगा।

वहीं वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री से महागठबंधन में जाने की चर्चा के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि हमारी किसी से बात नहीं हुई है, हम 80 सीटों लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और हमारे पास अच्छे-अच्छे पहलवान हैं। कोई दिक्कत नहीं है हमें। मुकाबला कांटे का होगा।

लोग बीजेपी के शासन से हैं नाराज

मीडिया से बातचीत‍ के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर ने बागी तेवर दिखाते हुए कहा कि राज्य के किसान छुट्टा पशुओं से बेहद परेशान हैं, गरीब और कमजोर लोग त्रस्त हैं। राज्य में लोगों की उम्मीदों पर काम नहीं हुआ और ऐसा लग रहा है कि लोग बीजेपी के शासन से नाराज हैं। यदि यूपी सरकार गाय के नाम पर लिए जा रहे उसी टैक्स में से 20 रुपया शिक्षा को दे, ताकि गरीब के बच्चे भी शिक्षा पा सकें।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार शहरों से पहले बदले अपने मुस्लिम नेताओं के नाम: राजभर

इस दौरान राजभर ने कहा कि आरक्षण के सवाल पर कोई समझौता नहीं होगा। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिल लें कि क्या करेंगे नहीं तो सलामी हो जाएगी

दो लाख वोट मैं खुद दिलवा दूंगा …

बीजेपी विधायक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी की जगह ओडिशा के पुरी से चुनाव लड़ने की संभावना जताए जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि बड़ा नेता एक जगह से एक ही बार चुनाव लड़ता है। दूसरी बार वह दूसरी जगह चला जाता है। हम चाहते हैं कि 27 प्रतिशत आरक्षण का तीन कैटेगरी में बंटवारा करके मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ें। मैं खुद दो लाख वोट दिलवा दूंगा। वहीं योगी पर हमलावर होते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आरक्षण के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में बोल भी चुके हैं, जो रिपोर्ट आई है उसे उन्होंने विधानसभा में पढ़ा भी है।

यह भी पढ़ें- बोले योगी के मंत्री अयोध्या में प्रशासन फेल, भेजी जाए सेना, अखिलेश के बयान का भी किया समर्थन

सिर्फ चुनाव के समय ही याद आता है राम मंदिर का मुद्दा

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने और यूपी में राम मंदिर के गिरते जनाधार के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले का इंतजार भी वजह हो सकती है। चुनाव आने पर ही राम मंदिर का मुद्दा उठाकर चिल्लाया जाता है। धर्म संसद लगाया जाता है। जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आएगा तब तक मंदिर नहीं बनेगा या दोनों पक्ष जब तक एक साथ नहीं आ जाते। राम मंदिर का मुद्दा सिर्फ चुनाव के समय ही याद आता है। पिछले चार साल में भगवान राम नहीं याद आए।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा पर योगी के मंत्री ने उठाया सवाल, इज्तिमा के दिन ही क्यों हुआ बवाल, बताया VHP-RSS व बजरंग दल का षडयंत्र