आभूषण व्‍यापारी के यहां वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर डाका, दो लाख कैश समेत लाखों रुपए के गहने ले गए बदमाश

गोसाईगंज में डकैती
डकैती के बाद घर में बिखरा सामान।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। नए साल की शुरूआत में ही डकैतों ने लखनऊ पुलिस को चुनौती दी है। बीती रात गोसाईगंज के खुर्दही बाजार में एक आभूषण व्‍यापारी के यहां घुसे डकैत असलहे के बल पर बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर घर के साथ ही दुकान से भी दो लाख रुपए से ज्‍यादा का कैश और लाखों रुपए मूल्‍य के गहने लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगने पर गोसाईगंज पुलिस के अलावा एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपीआरए विक्रांत वीर सीओ मोहनलालगंज समेत पुलिस के अन्‍य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एसएसपी ने जल्‍द ही घटना का खुलासा करने की बात कही है।

गोसाईगंज पुलिस के मुताबिक दया खंडेलवाल की खुर्दही बजार में शुभ शगुन ज्‍वेलर्स के नाम से सोने-चांदी के आभूषणों का शोरूम है। शोरूम के ऊपर बने मकान में उनकी मां विमला देवी और पिता बसंत रहते हैं। बीती रात करीब तीन बजे आधा दर्जन से ज्‍यादा नकाबपोश डकैत मकान के पीछे की दीवार काटने और खिड़की तोड़ने के बाद घर में दाखिल हो गए।

यह भी पढ़ें- चार दिन में तीसरी डकैती से दहली राजधानी, अब मलिहाबाद में डकैतों ने हत्‍याकर घरों में की लूटपाट, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

गोसाईगंज में डकैती

जिसके बाद असहले से लैस बदमाशों ने विमला देवी व बसंत को बंधक बनाकर घर खंगालना शुरू कर दिया। इस दौरान विरोध करने पर उन्‍होंने बुजुर्ग दंपत्ति की पिटाई भी की। बदमाश आलमारी व अन्‍य जगाहों पर रखा जेवर व नकदी समेटने के बाद शोरूम में पहुंचे। जहां से उन्‍होंने शोकेश में लगा आभूषण और गल्‍ले में रखा कैश भी समेट लिया। इस दौरान बदमाश शोरूम की मेन तिजोरी तोड़ने में नाकाम रहें। हालांकि उसके बाद भी बदमाश दो लाख दस हजार रुपए कैश के साथ ही करीब छह लाख रुपए मूल्‍य के गहने ले जाने में कामयाब रहें।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

वहीं डकैतों के शोरूम में घुसते ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी हरकत कैद हो गयी। हालांकि चेहरा बंधा होने के चलते उनकी शिनाख्‍त अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस हुलिए के आधार पर डकैतों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- राजधानी में दिनदहाड़े आभूषण के शोरूम से नौ लाख की लूट

खाना खाकर लौटे डकैत

पुलिस से बेखौफ डकैतों ने घटना को अंजाम देने के साथ ही घर में रखा खाना खाया और दूध पी गए। इससे पहले उन्‍होंने वृद्ध दंपत्ति को चेतावनी भरे लहजे शोर नहीं मचाने की नसीहत भी दी।

व्‍यापारियों में रोष, खुलासे के लिए 72 घंटें का समय

वहीं इस दुस्‍साहसिक वारदात का पता चलते ही लखनऊ के व्‍यापारियों में रोष व्‍याप्‍त हो गया है। आभूषण व्‍यापारी के यहां पहुंचे आदर्श व्‍यापार मंडल के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय गुप्‍ता ने घटना पर आपत्ति जताते हुए राजधानी पुलिस से घटना का खुलासा 72 घंटे के अंदर करने को कहा है। संजय गुप्‍ता ने कहा कि अगर पुलिस तीन दिन के अंदर डकैतों को पकड़कर कैश और जेवर नहीं बरामद कर पाएगी तो व्‍यापारी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। संजय गुप्‍ता के साथ आलोक अग्रवाल समेत व्‍यापार मंडल के कई अन्‍य पदाधिकारी भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- 23 दिन में दूसरी बार पड़ी गोमतीनगर में डकैती, मां-बेटी को बंधक बनाकर नकदी, गहने ले गए बदमाश

दूसरी ओर घटनास्‍थल पर जांच के लिए पहुंचे एसएसपी कलानिधि ने घटना को जघन्‍य मानते हुए कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गयी हैं। जल्‍द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। साथ ही इस तरह की घटना दोबारा न हो ग्रामीण इलाकों की पुलिसिंग को और ठीक किया जाएगा।