आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को सूबे की राजधानी में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा की स्थिति के बारे में बात करने के साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की वजह से भारतीय राजनीति में परिवारवाद और तानाशाही का जमाना भी जनता और विपक्ष को झेलना पड़ा था।
इमरजेंसी के दौरान की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आपातकाल के समय मौलिक अधिकारों का हनन हुआ। तब सरकार से सवाल पूछने की हिम्मत नहीं थी। आज अभिव्यक्ति की आजादी की बात हो रही है, होना भी चाहिए, लेकिन आपातकाल में तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तो दूर आप बोल भी नहीं सकते थे।
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए सीतारमण ने कहा कि जो पार्टी लोकतंत्र में तानाशाही लेकर आई, आज वहीं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करती है, यह बड़ा हास्यास्पद है। जिसने इमरजेंसी के जरिए पूरे विपक्ष को जेलों में डाल दिया, कांन्सटीट्यूशनल एमेटमेंट लाए, पार्लियामेंट एक्सटेड़ किया उसी कांग्रेस का अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए सवाल पूछना आश्चर्यजनक है।
देश की एकता, अखण्डता के लिए किया काम
स्थापना दिवस पर भाजपा के उदय का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय, नाना देशमुख, अटल बिहारी बाजपेयी, सुन्दर सिंह भण्डारी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी की प्रेरणा लेकर जनसंघ से भाजपा तक हम यहां पहुंचे है। कभी हमारे दो सांसद थे, आज हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है। देश में 12 मुख्यमंत्री और आठ उपमुख्यमंत्री है।
उन्होंने आगे कहा कि जनसंघ के रूप में देश की एकता, अखण्डता के लिए संसद से सड़क तक हमने काम किया, ताकि देश में एकरूपता महसूस हो। उस समय मन में सरकार बनाने का विचार नहीं था। योगी सरकार के कामों के बारे में रक्षा मंत्री ने कहा कि योगी जी सुदृढ़ कानून व्यवस्था, इन्वेस्टमेंट, इंट्रस्ट्रियल डेवलपमेंट से विकास और सुशासन के काम में लगे हैं, आने वाले समय में उत्तर प्रदेश काफी आगे होगा।
योगी ने कहा 11 सदस्यों से शुरू हुई जनसंघ आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी
वहीं इस दौरान प्रेसवार्ता में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के स्थापना दिवस की सबको बधाई देते हुए अपनी बात की शुरूआत करते हुए कहा कि 1951 में 11 सदस्यों से शुरू हुई भारतीय जनसंघ आज दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के रूप में 21 राज्यों में सरकार का संचालन कर रही है।
यह भी पढ़ें- विधान परिषद में सपा-बसपा के गठबंधन पर योगी का हमला, नेताओं को बताया सर्कस का शेर
योगी ने मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि अभी चार साल का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ। इसके बाद भी 50 ऐसी महत्वपूर्ण योजनाएं है जो भारत के आमजन से जुड़ी हुई है और गरीबों, दलितो, वंचितो और आम नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी है। जनधन योजना में जहां 35 करोड़ से अधिक गरीबों के बैकों में खाते खुले। वहीं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से पहले चरण में पांच करोड़ महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए।
साथ ही मोदी सरकार की सौभाग्य योजना में चार करोड़ परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक गरीब, दलित, वंचित और समाज का उपेक्षित सभी वर्गो के लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ सरकार आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा हमारी सरकार ने किया दलितों के मसीहा का सम्मान: मोदी
प्रेसवार्ता के दौरान योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन, दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहें।