लखनऊ यूनिवर्सिटी में रोहित वेमुला की याद में मार्च निकाल रहे छात्रों की ABVP कार्यकर्ताओं से भिड़त

रोहित वेमुला
एलयू में प्रदर्शन करते छात्र।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी में शनिवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब रोहित वेमुला की याद में निकाले जा रहे मार्च के दौरान छात्रों की एबीवीपी कार्यकर्ताओं से भिड़त हो गयी। बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संगठन (बीएपीएसए) की ओर से रोहित वेमुला की बरसी पर निकाले गए मार्च के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों के साथ नारेबाजी को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो देखते-ही-देखते धक्का-मुक्की हुई। जहां पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला।

वहीं आज समाजवादी छात्रसभा के छात्रों ने भी रोहित वेमुला की याद में मार्च निकाला। जिसके बाद पुलिस ने उन्‍हें रोकते हुए जबरन वाहनों में भरकर ईको गार्डेन पहुंचाया।

बताया जाता है कि छात्रों में भिड़ंत के बाद एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने हसनगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। छात्र राधेश्याम पांडेय ने बीएपीएसए कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है। तहरीर के मुताबिक, आरोप है कि वह विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन की ओर जा रहे थे, तभी बिना अनुमति मार्च निकाल रहे बीएपीएसए के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए।

जानकारी के मुताबिक बीएपीएसए से जुड़े छात्र शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में एकत्र हुए और रोहित वेमुला की याद में नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला। मार्च के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए परिसर में पहले से पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने छात्रों को समझा- बुझाकर मार्च समाप्त कराया और उन्हें वहां से लौटने के लिए कहा। हालांकि कुछ ही देर बाद दूसरे छात्र गुट से आमना-सामना होने पर नारेबाजी को लेकर बहस शुरू हो गई। दोनों ओर से तेज नारे लगने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ यूनिवर्सिटी में रोहित वेमुला की बरसी मनाने को लेकर दो छात्र गुटों में भिड़ंत, लाठीचार्ज

घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस ने दोनों ही पक्षों से संयम बरतने की अपील की है, ताकि शैक्षणिक माहौल प्रभावित न हो और स्थिति पूरी तरह सामान्य बनी रहे। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं एलयू के प्रवक्ता मुकुल श्रीवास्तव का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में अल्‍पसंख्‍यकों पर अत्याचार के विरोध में AAP ने किया लखनऊ में प्रदर्शन, दोनों सरकारों के खिलाफ की नारेबाजी