आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आए दिन सोना तस्कर को पकड़ने वाले लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रशासन को शनिवार को एक और सफलता मिली है। आज लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्री के बैग में कट्टा व दो कारतूस बरामद होने से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। चेकिंग टीम ने कट्टा बरामद होने की जानकारी सीआइएसएफ कर्मियों को दी। उन्होंने यात्री को सरोजनीनगर पुलिस के हवाले किया, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज युवक को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा गया तस्कर, ट्रॉली बैग में इस तरह छिपाकर लाया था 38 लाख का सोना
पकड़ा गया यात्री लखनऊ के पीजीआइ इलाके के भागीरथी अपार्टमेंट में किराए के मकान में रहने वाले दिव्यांश तिवारी बताया जा रहा। ये शनिवार 11 बजे की एयर इंडिया फ्लाइट संख्या 626 से मुंबई जाने वाला था। चेकिंग के दौरान यात्री का नाम दिव्यांश तिवारी के बैग में देशी कट्टा और दो कारतूस मिले। चेकिंग टीम ने जब दिव्यांश तिवारी से पूछा तो उसने कट्टा व कारतूस की जानकारी नहीं होने की बात कहीं।
दिव्यांश ने कहा मेरे बैग में ये कहा से आया ये मुझे जानकारी नहीं है। फिलहाल सीआइएसएफ के जवानों ने सरोजनी नगर पुलिस को सौंपा दिया। पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई कर रही है। इंस्पेक्टर सरोजनी नगर का कहना है कि एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।