आरयू वेब टीम। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से लखनऊ जा रहे एआईएक्स कनेक्ट के विमान की उड़ान भरने के दस मिनट बाद ही केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एआईएक्स कनेक्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दरअसल इसी एयरलाइन को पहले एयर एशिया के नाम से जाना जाता था।
एआईएक्स कनेक्ट के अधिकारी ने बताया, विमान I5-2472 ने शनिवार सुबह करीब उड़ान भरी थी और इसे लखनऊ में उतरना था, हालांकि उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद इसे जमीन पर उतार लिया गया। साथ ही बताया कि ‘एआईएक्स कनेक्ट पुष्टि करता है कि बेंगलुरु से लखनऊ जा रही फ्लाइंट I5-2472 को एक मामूली तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से विमान को वापस बेंगलुरु लौटना पड़ा।’
एयर ऐतिहासिक के प्रवक्ता ने बताया, ‘प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और पहले से निर्धारित उड़ान परिचालनों पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।’
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की दिल्ली आने वाले विमान की स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीन सौ पैसेंजर्स
इससे पहले महीने की शुरुआत में पुणे जाने वाली एयर एशिया की एक फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद उससे एक पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक बयान में बताया था कि, ‘पुणे जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट ने उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी के टकराने के बाद भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की। विमान का आकलन किया जा रहा है, और सभी यात्रियों सुरक्षित हैं।’