आरयू ब्यूरो, लखनऊ। माल इलाके के दन्नोर गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। 35 वर्षीय किसान खेत में पानी लगाने की बात कहकर घर से निकला था। शनिवार को एक बाग में उसकी लाश मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय माल पुलिस के अलावा अन्य अधिकारियों व फॉरेंसिक की टीम ने छानबीन की करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के पीछे चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दन्नौर गांव में पत्नी सुमन व दो बच्चों के साथ रहने वाले राकेश गुप्ता उर्फ टिकैत पेश से किसान था। बीती रात वह घर से गांव में स्थित खेत में पानी लगाने की बात कहकर निकला था, देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों ने सोचा कि राकेश खेत में काम कर रहा होगा। आज सुबह ग्रामीण शौच के लिए निकले तो राकेश की लाश गांव में स्थित प्रहलाद सिंह के बाग में पड़ी थी। उसको सिर, हाथ व पीठ पर गोलियां मारी गयीं थीं।
हत्या की खबर लगते ही कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी इस बीच जानकारी लगने पर राकेश की पत्नी व अन्य परिजन भी रोते-पीटते घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं सूचना पाकर मौके पर इंस्पेक्टर माल, सीओ मलिहाबाद व एसपी ग्रामीण के साथ ही फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉएड की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की।
पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
इंस्पेक्टर माल ने बताया कि परिजनों ने पंचायत चुनाव के दौरान रंजिश की बात को लेकर एक युवक पर शक जाहिर किया है। पत्नी सुमन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच करने के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
खेत से लौटते समय हत्यारों ने पीछे से मारी तीन गोली!
पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि राकेश के सिर, पीठ व हाथ में गोलियां लगी थी। यह तीनों ही गोलियां उसे पीछे से मारी गयी थी। ऐसे में अनुमान है कि राकेश खेत में पानी लगाने के बाद देर रात वापस घर लौट रहा होगा तभी घात लगाए हत्यारों ने उसपर पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी होगी। हमला इतनी तेजी से हुआ होगा कि राकेश को संभलने का भी मौका नहीं मिला और उसकी जान चली गयी।