NEET के छात्रों की आवाज उठा बोलीं प्रियंका, नहीं देख सकते युवा साथियों के सपने को बिखरते, सरकार गंभीरता से उठाए कदम

युवा साथियों के सपने
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एनटीए द्वारा जारी किए गए नीट के परिणामों को लेकर देश भर में माहौल गरमा गया है। नतीजे घोषित होने के बाद लाखों छात्र, पेरेंट्स और कोचिंग संचालक पेपर लीक होने का आरोप लगाकर इसका विरोध कर रहे हैं। इस बीच लखनऊ की एक छात्रा ने नीट एग्जाम में अपने साथ हुए स्कैम का वीडियों शेयर कर न्याय की गुहार लगाई है। जिसपर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है। साथ ही कहा हम अपने युवा साथियों के सपनों को यूं बिखरते हुए नहीं देख सकते। उनकी मेहनत के साथ सिस्टम द्वारा किया जा रहा अन्याय रुकना चाहिए।’

छात्रा का वीडियो एक्स पर पोस्ट कर प्रियंका गांधी ने कहा नीट जैसी परीक्षाओं में लाखों बच्चे मेहनत से तैयारी करते हैं और अपनी जिंदगी के सबसे कीमती पल इस तैयारी में लगाते हैं। पूरा परिवार इस प्रयास में अपनी श्रद्धा और शक्ति डालता है, लेकिन साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, रिजल्ट से जुड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं। क्या परीक्षा कराने वाली एजेंसियों की जवाबदेही तय नहीं होनी चाहिए? क्या सरकार को लापरवाही वाला रवैया छोड़ परीक्षा प्रणाली पर गंभीरता से विचार नहीं करना चाहिए?

प्रियंका ने आगे कहा कि हम अपने युवा साथियों के सपनों को यूं बिखरते हुए नहीं देख सकते। उनकी मेहनत के साथ सिस्टम द्वारा किया जा रहा ये अन्याय रुकना चाहिए। सरकार को गंभीरता से इन गड़बड़ियों को सुधारने के लिए कदम उठाने होंगे।

मेरा साथ इस बार बहुत बड़ा स्कैम हुआ

दरअसल लखनऊ की एक छात्रा ने वीडियो जारी कर आपबीती बताते हुए कहा कि मेरा नाम आयुषी पटेल है, मैं लखनऊ यूपी की रहने वाली हूं, बुदेश्वर पिंक सिटी, मैंने 2024 नीट का एग्जाम दिया, मेरा साथ इस बार बहुत बड़ा स्कैम हुआ, नीट का रिजल्ट जिस दिन उस समय मेरा नतीजा नहीं खुल रहा था, आपका रिजल्ट जनरेट नहीं हुआ, तो उन्हें लगा 23 लाख उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया हो सकता है इस वजह से अपडेट होने में वक्त लग रहा हो। लेकिन, एक घंटे बाद एक ईमेल एनटीए की ओर से आया कि आपका रिजल्ट जनरेट नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें- NEET परीक्षा धांधली ने 24 लाख छात्रों को तोड़ा, शिक्षा माफिया-सरकार की मिलीभगत से चल रहा पेपर लीक उद्योग: राहुल

वहीं वीडियो में ओएमआर शीट दिखाते हुए आयुषी ने आरोप लगाया है कि ओएमआर शीट को जानबूझकर डैमेज किया, क्योंकि एनटीए को उनकी ओएमआर शीट डैमेज मिली, इसके बाद परिजन शॉक हो गए, मम्मी ने इस बीच बहुत सपोर्ट किया और डिप्रेशन में नहीं जाने दिया। उन्होंने मुझे संभाला और मामा (हाईकोर्ट वकील) तो उनकी मदद लेते हुए एनटीए को मेल किया। और फिर ओएमआर चाहे फटा हो या जैसा भी हो मुझे दिखाया जाए, जो कि 24 घंटे के अंदर उन्हें मिल गया। यह ऐसा दिख रहा था कि जैसे जानबूझकर फटा हुआ।

ओएमआर शीट में जो भी सवाल हल करने के बाद गोला बनाया गया था, वह सभी स्पष्ट दिख रहे थे। इसे चेक किया तो नीट में 715 अंक आ रहे थे। इससे पहले जब मैंने एनटीए के जारी आंसर सीट से चेक किया था, उसमें भी इतने अंक थे।

यह भी पढ़ें- नीट रिजल्ट को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन, स्टूडेंट्स ने की फिर से परीक्षा कराने की मांग