लखनऊ में बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप, 24 घंटे में मिले 21 नए मरीज

लखनऊ में बढ़ा डेंगू

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। रविवार को 21 नए मामले सामने आए। 24 घंटे में पाए गए मरीजों की जनवरी से लेकर अब तक की यह सबसे ज्यादा संख्या है। जनवरी से अगस्त तक 103 मामले ही डेंगू के पाए गए थे। सितंबर के 22 दिनों में ही 181 मरीज पाए जा चुके हैं। वहीं 50 से अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें-RML स्थापना दिवस पर खुद से जुड़ा किस्‍सा सुनाकर बोले CM योगी, अनुभवी डॉक्टर मरीज देख समझ जाते हैं किसको क्या बीमारी

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक जनवरी से सितंबर तक जिले में डेंगू के कुल 284 मामले रिपोर्ट हुए। वहीं बीते 24 घंटे में 21 नए मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा इस साल का सबसे अधिक रहा है। इससे विभाग में खलबली मची है। इसमें सभी मामले शहरी क्षेत्र के हैं। बारिश बाद से डेंगू केस बढ़ना शुरू हुए है।

अफसरों का कहना है एक हफ्ते पहले तक कम मामले सामने आ रहे थे मगर अब मरीजों की तादाद बढ़ी है। अधिकांश नए मामले आलमबाग, इंदिरानगर, गोमतीनगर एक्सटेंशन, गोसाईंगंज, मॉल और चिनहट क्षेत्रों के हैं।

मरीजों की प्लेटलेट कम होने पर…

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पॉजिटिव आए चार मरीजों की प्लेटलेट कम होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य मरीज घर पर हैं। जुलाई माह में डेंगू के 16 मरीज थे, जबकि अगस्त माह 46 व सितंबर माह में सबसे अधिक 181 मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा डेंगू को लेकर अस्पताल हाई अलर्ट पर हैं, हालांकि भर्ती होने वालों की संख्या कम है। वहीं पिछले 24 घंटे में डेंगू के 21 मामले सामने आने पर अफसरों का कहना है जिन भी इलाके से मरीज मिल रहे हैं। वहां पर एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। सरकारी व निजी अस्पतालों में करीब डेंगू के 50 मरीज भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

कराया जा रहा एंटी लार्वा का छिड़काव

इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकरी प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू से बचाव को लेकर फागिंग कराई जा रही है। एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जा रहा है। मच्छरोंं की रोकथाम को लेकर बड़े तालाबों में ड्रोन से भी एंटीलार्वा का छिड़काव किया जा जा रहा है। तालाब व फाउंटने आदि के पानी में गम्बूजिया मछलियां भी मच्छरोंं की रोकथाम को लेेकर डाली गई हैं।

यह भी पढ़ें- डेंगू से हाहाकार पर अखिलेश ने कहा, वन ट्रिलियन इकोनॉमी का सपने दिखाने वाली भाजपा सरकार बुखार का भी नहीं कर पा रही इलाज