आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सुबह बारिश ने कुछ जगाहों पर जहां मौसम सुहाना कर दिया था, वहीं बारिश के बाद फिर उमस भरी गर्मी ने लोगों को दिनभर बेहाल कर दिया है। लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं। सूरज और बादलों की आंख मिचौली देखने को दिनभर मिलती रही। इस बीच मौसम विभाग की 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि उसके अगले तीन दिन तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती हैं। वहीं न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई बदलाव नहीं होगा।
इसके साथ ही यूपी में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर और सोनभद्र में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां पर आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है। ज्यादा जरूरी हो तो ही वो घर से बाहर निकले नहीं तो अपने घर में ही रहें।
इसी तरह कन्नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ में हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ, आगरा व प्रयागराज समेत कई शहरों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार तेज हवा चलने से तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहेगा। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, दिन में धूप के निकलने का अनुमान है। इससे उमस भरी गर्मी रहेगी। बुधवार को फिर पुरवा हवा चलेगी। दिन में थोड़ी उमस रहेगी। 11 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने का अनुमान है।