आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा। दोपहर बाद मौसम के अचानक बदले मिजाज ने तापमान में गिरावट लाई। आसमान में घने बादलों ने डेरा डाला और बारिश होने लगी। बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने उमस और भीषण गर्मी से निजात दी।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है। रविवार से लखनऊ में फिर से मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। जबकि सोमवार और मंगलवार को बारिश का असर और तेज हो सकता है, जिसके चलते तापमान में और गिरावट आएगी। हवा की गति 25–35 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।
दरअसल शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे लखनऊ के अधिकांश क्षेत्रों हजरतगंज, अलीगंज, गोमतीनगर, आलमबाग, राजाजीपुरम, इंदिरानगर और चौक में अचानक मौसम ने रुख बदला। पहले तेज हवा चली, फिर कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई। वहीं पानी भरने से लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति भी देखने को मिली, जबकि कई जगहों पर जलभराव से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- UP में सक्रिय हुआ मॉनसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार बारिश और हवाओं का ये सिलसिला अगले दो दिनों तक बना रह सकता है। विभाग के क्षेत्रीय निदेशक ने मीडिया को बताया कि मानसून अब धीरे-धीरे लखनऊ मंडल में सक्रिय हो रहा है और आने वाले समय में और व्यापक वर्षा देखने को मिल सकती है। इस दौरान भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) की ओर से शनिवार सुबह ही अलर्ट जारी कर दिया गया था कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में वज्रपात की चेतावनी भी दी गई थी।




















