आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे। जहां नड्डा ने ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित कर न सिर्फ योगी सरकार की जमकर तारीफ की, बल्कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी हमला बोला।
नड्डा ने कहा कि आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर खड़ा है। उत्तर प्रदेश के बारे में लोग कहते थे कि ये दंगों और जाति उन्माद का प्रदेश है। यूपी में प्रति व्यक्ति आय लगभग डबल हो गई है। यूपी निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य बन रहा है। इतना ही नहीं एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू करने वाला यूपी पहला राज्य है।
राजनीति में न होता ये हाल
वहीं राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमसे कई बार लोग पूछते है कि ताली-थाली बजाओ का अर्थ क्या है, मैं कहता हूं कि तुम क्या जानो इसका अर्थ क्या है। नड्डा ने कहा कि जब अमेरिका, जर्मनी, इटली और ब्राजील कोरोना प्रबंधन में फेल हो रहे थे तो पीएम ने थाली बजाने का आह्वान कर पूरे देश को इससे लड़ने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया और कुछ नेता दिल्ली में ऐसे हैं कि उन्हें समझ ही नहीं आया। वो अगर समझ जाते तो उनका राजनीति में यह हाल न होता।
ऐसे नेताओं ने पूरी दुनिया में भारत की गिराई छवि
हमला जारी रखते हुए कहा कि इन नेताओं ने पीएम पर हमला बोला कि लोगों को भेड़-बकरी समझ रखा है, ये नेता कहते रहे कि वैक्सीन ठीक नहीं है। तीसरे राउंड के बाद लगवाएंगे, लेकिन अब कहते हैं, मैंने वैक्सीन लगवा ली। ऐसे नेताओं ने पूरी दुनिया में भारत की छवि गिराई। ये ऐसे दलों के नेता थे, जो कोरोना आते ही छिप गए। पार्टियों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे और ट्वीटर, फेसबुक पर दिख रहे थे। पहले यह कह कर विरोध करते रहे कि लॉकडाउन क्यों लगाया फिर कहते रहे कि लाकडाउन क्यों उठाया?
नेताओं की दर्शाता है सोच
इस दौरान अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोरोना नियंत्रण के मुद्दे की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग कहते रहे कि वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। ये भाजपा की वैक्सीन है। ऐसा कर उन्होंने लोगों को भ्रमित किया। ये नेताओं की सोच दर्शाता है। जो लोग ऐसी छोटी सोच रखते हैं वे उत्तर प्रदेश का नेतृत्व कैसे करेंगे?
यह भी पढ़ें- सीएम योगी का ऐलान, छह महीनों में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में होंगे मेडिकल कॉलेज
कार्यक्रम के दौरान नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया। उन्होंने ब्लॉक प्रमुखों से कहा कि हर ब्लॉक में शौचालय निर्माण सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी होनी चाहिए। अपने क्षेत्रों में ऐसे लोगों को ढूंढना आपका कर्तव्य है, जिनके पास अभी भी एलपीजी गैस नहीं है।
कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव मौर्या समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता व मंत्री भी मौजूद रहें।
इससे पहले आज सुबह जेपी नड्डा लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।