आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। लक्ष्मण मेला घाट और झूलेलाल पार्क सहित गोमती नदी किनारे बने सभी घाटों पर चल रही साफ सफाई की तैयारियों का जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने निरीक्षण किया। वहीं नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने भी मंगलवार को गोमती नदी के किनारे बने घाटों का निरीक्षण किया।
इस दौरान इंद्रजीत सिंह ने बताया सभी घाटों पर सफाई चल रही लोग अपने-अपने स्थान भी निश्चित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी जनरल अधिकारियों को सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंप गई है। साथ ही सफाई कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा सभी पूजा स्थल पर स्वच्छ पेयजल और पार्किंग की व्यवस्था की जा रही।
गौरतलब है कि लखनऊ में हर साल की तरह इस वर्ष भी गोमती नगर के किनारे लक्ष्मण मेला मैदान में छठ महापर्व की तैयारियां चल रही हैं। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार भी इसको लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं और सभी विभागों को आवश्यक कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश जारी किया है।
यह भी पढ़ें- कमिश्नर रोशन जैकब के औचक निरीक्षण में सुस्त मिला ग्रीन कॉरिडोर व PMAY का काम, दो ठेकेदारों पर लगा जुर्माना, XEN की रोकी सैलरी
इस संबंध में अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नाथ राय ने मीडिया को बताया कि लखनऊ में 110 स्थान ऐसे हैं जहां पर छठ पूजा की तैयारी चल रही। सभी घाटों का हमारे कार्यकर्ता भी निरीक्षण कर रहे हैं जहां भी जो कमी है वह जिला प्रशासन को अवगत कराया जा रहा।