आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3,249 नए संक्रमित मिलें हैं, जबकि 48 लोगों की पुष्टि हुई है। वहीं इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों के मुकाबले ज्यादा रही और 4424 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर आज 41,287 हो गयी है।
आज अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 3,249 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब चार लाख 30 हजार 666 तक पहुंच गई है। इसमें से तीन लाख 83 हजार 086 मरीज इलाज के ठीक हो चुके हैं, जबकि छह हजार दो सौ 93 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, ठीक होने वालों की संख्या साबित कर रही कोरोना रोकने की रणनीति सफल
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि बीते 22 दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या में गिरवाट दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले चार अगस्त को 41 हजार सक्रिय मामले थे। इसके बाद संख्या बढ़ती गई और सितंबर मध्य में उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 68 हजार के पार चली गई, लेकिन अब इसमें लगातार गिरावट आ रही है।
वहीं यूपी स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी लखनऊ में एक बार फिर सबसे ज्यादा संक्रमितों लोगों के मिलने की पुष्टि पिछले 24 घंटों में हुई है। यहां आज 409 संक्रमित मिलें हैं, जबकि सबसे अधिक नौ लोगों कोरोना के चलते दम तोड़ा है।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 लाख के पार, 70 हजार से ज्यादा नए मरीज मिलें, 964 की मौत
इस मामले में राज्य में दूसरे नंबर पर गाजियाबाद है। गाजियाबाद में 186 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं मौतों की संख्या के लिहाज से लखनऊ के बाद आज मेरठ का नंबर है। यहां बीते 24 घंटों में पांच लोगों ने दम तोड़ा है।