भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 69 लाख के पार, 70 हजार से ज्‍यादा नए मरीज मिलें, 964 की मौत

देश में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में जानलेवा वायरस कोरोना से संक्रमितों होने वाले के बड़ी संख्‍या में मिलने का सिलसिला एक ओर जारी है, तो वहीं दूसरी तरह शुक्रवार को कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्‍या 69 लाख के पार पहुंच गयी है।

यह भी पढ़ें- यूपी में मिलें कोरोना के 3,064 नए संक्रमित, 63 की मौत, अकेले लखनऊ में गंवाई 11 मरीजों ने जान

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत के तमाम राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमित होने वाले 70,496 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में ही देश में कोरोना ने 964 संक्रमितों की जान ली है।

यह भी पढ़ें- बोले स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन, ठीक होने वालों की संख्‍या साबित कर रही कोरोना रोकने की रणनीति सफल

वहीं इस सरकारी आंकड़े के साथ ही अब देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्‍या 69,06,152 तक पहुंची गयी है। हालांकि इनमें से 59,06,070 मरीज ठीक व माइग्रेटेड हो चुके है, जबकि 1,06,490 संक्रमितों की मौत हुई है। वर्तमान में देश में कोरोना 8,93,592 सक्रिय मरीज हैं, जिनका संभावित उपचार व देखभाल की जा रही है।

यह भी पढ़ें- अब कोरोना की चपेट में आए डिप्‍टी CM केशव मौर्या, यूपी में मिलें कुल 3,946 नए सं‍क्रमित, 54 की मौत

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की ओर से भी शुक्रवार को कोरोना की जांचों के आंकड़े जारी किए गए हैं। आइसीएमआर के अनुसार कोरोना वायरस के लिए कुल 8,46,34,680 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,68,705 सैंपल की जांच शुक्रवार को की गयी है।