आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार गुरुवार को राजधानी लखनऊ पहुचें। जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस जो भी वादे करती है उसे पूरा करती है। साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन की 300 सीटों पर जीत और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा 200 से कम सीटें हासिल करेगी और उनकी सरकार नहीं बनेगी।
इस दौरान शिवकुमार ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आज मंगलसूत्र पर राजनीति कर रहे हैं जो कि उनके पद की गरिमा को कम करने वाला और अत्यंत ही निंदनीय है। कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए शिवकुमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसानों की आय दुगनी करेंगे हम पूछना चाहते हैं किसानों की आय दुगनी हो गई क्या? उन्होंने कहा कि हम किसानों का ऋण माफ करेंगे, लेकिन किसानों का ऋण कांग्रेस की मनमोहन सरकार ने माफ किया था। भाजपा की सरकार में कोई विकास दूर-दूर तक होता दिखाई नहीं पड़ता, कोई वादे पूरे नहीं हुए ,उत्तर प्रदेश को ही ले लीजिए जो हाल ही में पुलिस की भर्ती परीक्षा हुई उसका पेपर लीक हो जाने से 60 लाख अभ्यर्थियों का भविष्य खराब हो गया।
आज तक क्यों नहीं हुई कोई कार्रवाई
हमला जारी रखते हुए सीएम ने कहा कि मोदी जी का बयान आया है कि हम संविधान नहीं बदलेंगे परंतु उनकी पार्टी के वह सांसद और नेता जो संविधान बदलने वाला बयान दे रहे हैं उन पर आज तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? ये अपने आप में बड़ा प्रश्न चिन्ह है।
जातीय जनगणना से क्यो घबरा रहें मोदी-योगी
कांग्रेस के घोषणा का जिक्र करते हुए शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है जातीय जनगणना करने का, क्योंकि हम देश के संसाधनों का एक समान बंटवारा चाहते हैं, सबके लिए अवसर और देश के संसाधन समान रूप से उपलब्ध हो यही हमारी मंशा है। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि वह जातीय जनगणना से क्यों घबरा रहे हैं और जातीय जनगणना क्यों नहीं होने देना चाहते?
कांग्रेस सरकार जनता को दे रही फ्री बिजली-राशन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में यूपी में काफी विकास हुआ है। उन्होंने कर्नाटक में अपनी सरकार का उदाहरण देते हुए बताया कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले जिन गारंटियों का कर्नाटक के लोगों से वादा किया था। उन सभी गारंटी को पूरा किया जा रहा है। कर्नाटक में लोगों को कांग्रेस सरकार की ओर से दस किलो फ्री राशन, 200 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को 2000 रुपए महीना और निःशुल्क बस यात्रा, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा हैं। ऐसे ही केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद जिन गारंटी का कांग्रेस ने वादा किया है। उसे पूरे देश में लागू किया जायेगा।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का बड़ा आरोप, मणिपुर में हाईजैक हुआ लोकतंत्र, जबरन NDA को डलवाए जा रहे वोट
डीके शिवकुमार ने आगे कहा कि उस दौरान प्रियंका गांधी बैंगलोर आई और उन्होंने हमसे कहा कि आप लोगों को महिलाओं के लिए कुछ करना चाहिए और ऐसे जन्म हुआ गृह लक्ष्मी योजना का। प्रियंका गांधी ने हमसे और सिद्धारमैया जी से कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी गरीबों से किसानों से युवाओं से झूठे वादे कर रही है जिससे लोगों में राजनीतिक दलों के प्रति उदासीनता पनप रही है और उन्होंने मुझे और सिद्धारमैया जी से कर्नाटक की जनता के हित में गारंटी देने का वादा लिया और हमसे उस गारंटी पर साइन करवाया।
इतना ही नहीं कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के दौरान हमने उस हस्ताक्षर किए हुए गारंटी कार्ड को घर-घर में बांटने का काम किया और हमने जनता से वादा किया कि हम सौगंध खाते हैं कि हम जो वादे इस गारंटी कार्ड में आपसे कर रहे हैं उन्हें पूरा करके दिखाएंगे।और हमें आपको बताते हुए बहुत प्रसन्नता और संतुष्टि है कि आज लगभग एक साल कर्नाटक सरकार को हो गया है और हमने लगभग सभी गारंटियों को पूरा कर लिया है।
यह भी पढ़ें- रायबरेली मेरी माताओं की कर्मभूमि, इसलिए यहां लड़ने आया हूं चुनाव: राहुल गांधी
इस दौरान प्रेसवार्ता में राज्यसभा सांसद जी सी चंद्रशेखर, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया चेयरमैन सीपी राय, नेशनल कोऑर्डिनेटर गरिमा मेहरा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता सूची विश्वास, अलीमुल्लाह खान व प्रियंका गुप्ता भी मौजूद रहीं।