आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चिलचिलाती धूप की गर्मी से परेशान लखनऊ के लोगों कों गुरुवार शाम को थोड़ी राहत मिली। लखनऊ में मौसम ने एक बार फिर करवट लेते हुए यहां शाम ढलते तेज आंधी और ठंडी हवाओं ने मौसम सुहाना कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद, रामपुर में भी तेज हवाएं चलेंगी।
वहीं शाम होते-होते राजधानी के तेलीबाग, वृंदावन योजना, गोमती नगर, आशियाना, हजरतगंज, विभूति खंड, इंदिरा नगर, क्षेत्र में धूल भरी आंधी चली। तेज हवा और बारिश ने गर्मी से राहत दी। फिलहाल पूर्वांचल के छह जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अभी कुछ दिन प्रचंड गर्मी से राहत मिल सकती है। उड़ीसा की तरफ से आ रहे तूफान असानी का असर उत्तर प्रदेश में नहीं पड़ेगा। आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि फिलहाल तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। मई के तीसरे सप्ताह में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन अप्रैल जैसी 45 डिग्री वाली भीषण गर्मी की संभावना बहुत ही कम है।
यह भी पढ़ें- लू व धूप की तपिश से धधक रहे UP के शहर, लखनऊ-बांदा समेत कई जिलों में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले छह दिनों तक दिन का तापमान 38 से 41 डिग्री रहने की संभावना है। रात में थोड़ी गर्मी बढ़ सकती है। न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री तक रहेगा। एक-दो दिन आंधी के भी आसार बने हुए हैं।
यूपी के जिन छह जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उनमें पूर्वांचल के सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, वाराणसी, बलिया, चंदौली और गाजीपुर में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार करीब 60 किलोमीटर प्रति किलोमीटर घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बिजली गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।