इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, लखनऊ में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ एयरपोर्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ से सोमवार को बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर फ्लाइट की लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मामले की जांच में जुट गई।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली से देवगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6191 को बम से उड़ाने की धमकी मिलके के बाद लखनऊ डायवर्ट किया गया। सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को टेकऑफ के लिए मंजूरी दी गई। लखनऊ में बम निरोधक दस्ते ने पूरी फ्लाइट की बारीकी से जांच की, हालांकि बम न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान से टकराया पक्षी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले जनवरी में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया था।  फ्लाइट की जांच की गई, लेकिन उसमें बम होने की सूचना गलत निकली थी। जिस व्यक्ति ने फोन पर फ्लाइट में बम होने की बात कही थी, वह कोई और निकला। वहीं टिकट पर जिसका नाम था, वह पहले से ही एयरपोर्ट पर मौजूद था।

यह भी पढ़ें- आसमान में खराब हुआ यात्रियों से भरी ऑस्ट्रेलियन फ्लाइट का इंजन, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग