आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने राजनीतिक दलों को पीछे छोड़ उसपर कब्जा करने के बाद आज आए गुजरात चुनाव परिणाम में भले ही बहुत खास कमाल नहीं किया है, लेकिन दिल्ली व पंजाब में सरकार बनाने व यहां मिले वोटों के दम पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने में जरूर कामयाब हो गयी है। इस पर गुरुवार को प्रदेश भर में आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने लड्डू खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और बधाई दी ढोल नगाड़ों पर झूमे।
इस अवसर पर गोमतीनगर स्थित कार्यालय में चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि ठीक 10 साल पहले एक आंदोलन से निकली पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है जिसने अपने मूल्यों और आदर्शों के माध्यम से जनता में अपने सिद्धांतों और कार्यशैली का लोहा मनवाया है।
साथ ही गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि आज गुजरात के लोगों ने जिस तरह आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद दिया है उसके लिए आम आदमी पार्टी गुजरात की जनता की हमेशा आभारी रहेगी। गुजरात लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गढ़ है, लेकिन इसके बाद भी आम आदमी पार्टी ने इस चक्रव्यूह को भेदने का जो साहस दिखाया है इसमें निसंदेह गुजरात की जनता का बहुत बड़ा रोल है।
सभाजीत ने कहा कि एक छोटी सी पार्टी का राष्ट्रीय स्तर के पार्टी बनने में उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा है सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। आम आदमी पार्टी के सभी जिला मुख्यालयों में आप कार्यकर्ताओं के मध्य उत्साह का संचार हुआ है ।
सभाजीत सिंह ने कहा कि जिस प्रकार नगर निगम के चुनाव और दूसरे राज्यों में आम आदमी पार्टी के प्रति जनता का जो स्नेह और आशीर्वाद उभरकर सामने आया है उससे यह बात साफ है कि दिल्ली के अरविंद केजरीवाल मॉडल की हर तरफ प्रशंसा हो रही है और देश की जनता इस बात के लिए प्रतीक्षा कर रही अरविंद केजरीवाल द्वारा स्थापित आदर्शों एवं मूल्यों को देश के हर कोने में लागू किया जाए, जिसमें महिला सुरक्षा, शिक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बिजली, पानी, बेहतर व सस्ती चिकित्सा व्यवस्था सभी को मिल सके।
यह भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनाया LG विनय सक्सेना के पक्ष में फैसला, AAP नेताओं को हटाना पड़ेगा पोस्ट
वहीं पार्टी कार्यलय पर जश्न मनाने में प्रमुख रूप से लखनऊ जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव, यूथ विंग अध्यक्ष पंकज आवाना, पूर्व महासचिव दिनेश सिंह पटेल, सबीना सिद्दीकी,ललित तिवारी, अंकित परिहार, नूर सिद्दीकी आलोक सिंह, प्रीति वर्मा, संगीता जयसवाल, प्रीतपाल सिंह सलूजा, पंकज यादव, जॉनी, अमन सिंह, अमित श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे ।