लखनऊ-मोहनलालगंज समेत बसपा ने घोषित किए 12 लोकसभा के उम्मीदवार

मायावती

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। बसपा की इस लिस्ट में लखनऊ और मोहनलालगंज समेत 12 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। मायावती ने लखनऊ लोकसभा सीट से सरवर मलिक और मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को उम्मीदवार बनाया है।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक मथुरा सीट से सुरेश सिंह के नाम पर फाइनल मुहर लगाई गई है। बसपा ने गाजियाबाद संसदीय सीट से नंदकिशोर पुंडीर, अलीगढ़ लोकसभा सीट से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय व मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य, खीरी सीट से अंशय कालरा रॉकी को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें- मायावती की मोदी सरकार को सलाह, CAA लागू करने से पहले दूर करें जनता की आशंकाएं, स्‍वामी प्रसाद ने बताया जनविरोधी फैसला

इसके अलावा उन्नाव सीट से अशोक कुमार पांडे, कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशांबी से शुभ नारायण, लालगंज संसदीय इलाके से इंदू चौधरी और मिर्जापुर लोकसभा सीट से मनीष त्रिपाठी को मैदान में उतारा है।

बता दें कि मथुरा से इस समय भाजपा नेता व बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी सांसद हैं। पार्टी ने मथुरा सीट सुरेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले इस सीट से बीएसपी ने कमलकांत उपमन्यु को टिकट दिया था।

यह भी पढ़ें- भाजपा से इस्तीफा दे बसपा में शामिल हुए श्याम किशोर