आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में तैयार हुई कोविशील्ड वैक्सीन शाम चार बजे लखनऊ पहुंची। वैक्सीन स्टोरेज के लिए प्रदेश में 18 स्टेट स्टोर बनाये गए हैं। अभी इनमें से नौ स्टेट स्टोर पर वैक्सीन जाएगी। लखनऊ एयरपोर्ट पर आज पहली खेप में एक लाख 60 हजार वैक्सीन पहुंची हैं। इसको उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने रिसीव किया। उनकी अगुवाई में लखनऊ एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें भी मौजूद थीं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन की आमद सुखद पल है। इसको लेकर हमारी तैयारी पूरी है। उत्तर प्रदेश को सर्वाधिक 11 लाख कोविशील्ड वैक्सीन मिली हैं। पहले तीन लाख कोरोना वॉरियर्स को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रदेश के 850 केंद्रों पर 16 को वैक्सीनेशन का काम होगा।
स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि देश में सर्वाधिक कोविशील्ड वैक्सीन उत्तर प्रदेश को मिली है। प्रदेश को 11 लाख कोविशील्ड वैक्सीन मिली है। शनिवार को पहले प्रदेश के तीन लाख स्वास्थकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हम लोग वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। देश में सर्वाधिक तीन बार उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए रिहर्सल किया गया है।
यह भी पढ़ें- सीरम इंस्टीट्यूट से दिल्ली पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप, देशभर में पहुंचाई जाएगी दवा
एयरपोर्ट से लखनऊ में कोरोना वैक्सीन को सीधा स्टेट वैक्सीन सेंटर, जगत नारायण रोड में ले जाया गया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में स्टेट वेयर हाउस, ऐशबाग भेजा गया। लखनऊ में पुणे से 704 लीटर वैक्सीन लाई गई है। इनको रखने के लिए उत्तर प्रदेश में कुल 18 वैक्सीन स्टोर बनाए गए हैं। अभी लखनऊ, आगरा, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, मेरठ, कानपुर के स्टेट स्टोर पर वैक्सीन रखी जाएगी। बाद में नए बनाये गए प्रयागराज, मिर्जापुर, आज़मगढ़, देवीपाटन गोंडा, चित्रकूट बांदा, बस्ती, सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ के स्टोर पर वैक्सीन जाएगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण से पहले लखनऊ में केजीएमयू समेत 16 अस्पतालों से संवाद करेगें। इस दौरान वह केजीएमयू के कुछ विशेषज्ञों से भी बात कर सकते हैं। टीकाकरण के दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों की लाइव फीड से मॉनिटरिंग की जाएगी। शासन की तरफ से कहा गया है कि 15 जनवरी तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 61 सेंटरों पर 244 बेड आरक्षित कर लिए गए हैं।