आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी समेत देशभर में आज ईद का चांद दिखाई दिया है। अब कल ईद मनाई जाएगी। लखनऊ ईदगाह के इमाम मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष खालिद रशीद फरंगी महली ने ऐलान किया है कि आज ईद का चांद देखा गया है और कल 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी।
लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद ने कहा, “आज यानी 30 मार्च को चांद दिख गया है और ईद-उल-फितर 31 मार्च को मनाई जाएगी। लखनऊ ईदगाह में सुबह दस बजे नमाज अदा की जाएगी।” वहीं मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा ईद का चांद दिखने के बाद अब देश के तमाम दूसरे हिस्सों की तरह प्रयागराज में भी कल सोमवार (31 मार्च) को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा।
वही लखनऊ में शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी चांद दिखने की तस्दीक की। ईद उल फितर की नमाज बड़ी ईदगाह ऐशबाग, टीले वाली मस्जिद और बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में अदा की जाएगी।
यह भी पढ़ें- होली-रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन, बदला नमाज का समय, मरकजी चांद कमेटी ने जारी की एडवाइजरी
महिलाएं भी अदा करेंगी ईद की नमाज
ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद ने कहा, ऐशबाग ईदगाह में इस साल भी ईद की नमाज में शामिल होने के लिए महिलाओं की अलग से व्यवस्था रहेगी। ईदगाह स्थित तैयब हाल में महिलाएं नमाज अदा करेंगी। वहीं ईद का चांद दिखने के बाद लोगों ने पटाखे फोड़े और आतिशबाजी की और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी है।