आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लॉकडाउन थ्री शुरू होने के दूसरे ही दिन कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण ने उत्तर प्रदेश को झटका दिया है। कल तक ग्रीन जोन में शामिल अमेठी व कुशीनगर में भी कोरोना वायरस ने मंगलवार को दस्तक दे दी है। आज संदिग्ध मरीजों की आयी रिपोर्ट के बाद कुशीनगर में 16 वर्षीय छात्रा व अमेठी में 45 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार शाम की है।
इन दो नए जिलों में कोरोना संक्रमितों के मिलते ही यूपी में कोरोना के कहर की चपेट में आए जिलों की संख्या 64 से बढ़कर 66 हो गयी है। अब यूपी के 75 जिलों में से मात्र नौ शहर ऐसे रह गए हैं जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं भेद पाया है। आज उत्तर प्रदेश के कुल 21 जिलों में कोरोना के 118 नए संक्रमित भी मिलें हैं। इसके साथ ही मंगलवार शाम तक यूपी में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर दो हजार आठ सौ 80 हो चुकी थी।
सब्जी वाले के संपर्क में आने वाले पांच संक्रमितों का पता चला
दूसरी ओर सोमवार को जहां लखनऊ में एक भी केस नहीं मिलने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी। वहीं आज की रिपोर्ट में पांच नए संक्रमितों का पता चला है। इसमें कैसरबाग के संक्रमित किराना स्टोर के घर के चार सदस्य व एक अन्य शामिल हैं। यह लोग लालबाग के कोरोना संक्रमित सब्जी वाले के संपर्क में आये थे।
इसके अलावा आज कोविड-19 ने यूपी के पांच शहरों में पांच संक्रमितों की जान भी ली है। कोरोना के चलते आज आगरा, मैनपुरी, झांसी, बिजनौर व फिरोजादाबाद में एक-एक मरीज के मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। मैनपुरी, झांसी व बिजनौर में आज से पहले कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई थी, जबकि आगरा में 15 व फिरोजाबाद में दो मरीजों की पहले जान जा चुकी थी। पांच संक्रमितों के मौत की आज पुष्टि होने के बाद अब यूपी में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 56 तक पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार शाम तक यहां मिलें थे कोरोना के 118 नए संक्रमित
सरकारी आंकड़ों के अनुसार लखनऊ में आज पांच नए संक्रमित मिलें हैं। इसके अलावा मंगलवार को मेरठ में सबसे ज्यादा 24 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। वहीं नोएडा में 13, आगरा में 12, गाजियाबाद, कानपुर शहर व सिर्द्धाथनगर में दस-दस, फिरोजाबाद में सात, झांसी में छह, गोंडा में पांच, वाराणसी में चार, रायबरेली व शामली में दो-दो, बागपत, बुलंदशहर, औरैया, मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़, कुशीनगर व अमेठी में एक-एक नए पॉजिटिव मिलें हैं।
नीचें देखें यूपी के 66 जिलों में आज शाम तक मिल चुके थे कोरोना के टोटल कितने-कितने संक्रमित-
आगरा में 640,
कानपुर नगर में 276,
लखनऊ में 231,
सहारनपुर में 205,
नोएडा में 193,
मेरठ में 163,
फिरोजाबाद में 165,
मुरादाबाद में 116,
गाजियाबाद में 104,
वाराणसी में 68,
बुलंदशहर में 56,
रायबरेली में 46,
हापुड़ में 44,
अलीगढ़ में 43,
बिजनौर में 34,
मथुरा, बस्ती व अमरोहा में 32-32,
शामली में 29,
संतकबीरनगर में 26,
रामपुर में 25,
मुजफ्फरनगर में 24,
संभल में 21,
सीतापुर में 20,
बागपत में 18,
बदायूं में 16,
झांसी व बहराइच में 15-15,
सिर्द्धाथनगर में 14,
औरैया में 13,
प्रतापगढ़ व एटा में 11-11,
बरेली व प्रयागराज में दस-दस,
गोंडा, मैनपुरी, जौनपुर व आजमगढ़ में आठ-आठ,
यह भी पढ़ें- UP के तीनों जोन में खुलेंगी शराब-बीयर की दुकानें, लॉकडाउन थ्री के लिए योगी सरकार ने पूरी गाइडलाइन भी की जारी, आप भी देखें
बांदा, महाराजगंज, हाथरस, कन्नौज व श्रावस्ती में सात-सात,
गाजीपुर व इटावा में छह-छह,
जालौन में पांच,
लखीमपुर खीरी में चार,
पीलीभीत, मिर्जापुर, कासगंज, उन्नाव, सुल्तानपुर व गोरखपुर में तीन-तीन,
हरदोई, बाराबंकी, कौशांबी, भदोही, कानपुर देहात, देवरिया व महोबा में दो-दो,
जबकि अमेठी, कुशीनगर, शाहजहांपुर, मऊ, बलरामपुर व अयोध्या में एक-एक पॉजिटिव मिल चुके थे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में हैवानियत: बेटे के साथ मिल मां-बाप व मासूमों समेत घर के छह सदस्यों की बेरहमी से हत्याकर थाने पहुंचें दरिंदे ने बताई घटना की वजहें
इटावा समेत छह जिले हुए कोरोना मुक्त
वहीं आज 66 में से छठे जिले इटावा को यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मुक्त कर दिया है। कल तक यहां कोरोना के पांच सक्रिय संक्रमित थें, जिनमें से एक मरीज के ठीक हो जाने के बाद छुट्टी दे दी गयी है, जबकि अन्य चार संक्रमित आगरा के थे, जिन्हें आगरा शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं इटावा में कोरोना का एक संक्रमित पहले भी ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुका है।
इसके अलावा लखीमपुर खीरी, हरदोई, शाहजहांपुर, कौशांबी व कासगंज को पहले ही कोरोना मुक्त घोषित किया जा चुका है। यहां क्रमश: चार, दो, एक, दो व तीन कोरोना संक्रमित मरीज थे, जिन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।
यूपी में कोरोना के बचे 1836 संक्रमित, 987 हो चुके ठीक
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुल 2880 कोरोना संक्रमितों में से कुल 987 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं, जबकि 56 की मौत हुई है। वर्तमान में यूपी में कोविड-19 के 1836 सक्रिय संक्रमित बचे हैं।
आज शाम लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सोमवार को 300 पूल टेस्ट के माध्यम से 1440 सैंपल टेस्ट किये गये, जिनमें 34 पूल पॉजिटिव पाये गये।
यह भी पढ़ें- शराब बिक्री को लेकर लल्लू ने योगी सरकार को चेताया, कहा इससे और बढ़ जाएगा कोरोना संक्रमण का खतरा, राजस्व से जरूरी जनता की जान
इसके अलावा 2,078 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 10,970 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि निजी एवं सरकारी लैब में की गई जांचों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना के 1,01,630 टेस्ट किये जा चुके हैं।
अमित मोहन ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि यूपी में 660 निजी चिकित्सालयों द्वारा इमरजेंसी एवं अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं इसके साथ ही समस्त सरकारी चिकित्सालय पूर्व से ही आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं मुहैया करा रहे हैं।