आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रविवार से लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। जिससे जगह-जगह जलभराव देखने मिल रहा है। इस दौरान भारी बारिश के कारण लखनऊ के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर चार तारीख सोमवार को छुट्टी का ऐलान किया है। आज सुबह जारी इस आदेश के अनुसार, लखनऊ के सभी स्कूल, जो कक्षा एक से 12 तक हैं चार अगस्त 2025 को बंद रहेंगे। हालांकि आदेश देर से जारी होने के चलते आज सुबह कई जगाहों पर बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे और बड़ी संख्या में बच्चे रास्ते में भी थे, लेकिन आदेश के बाद सभी बच्चे वापस लौट गए।
आज जारी जिलाधिकारी लखनऊ के आदेश के अनुसार अत्यधिक वर्षा के कारण आज अवकाश रहेगा। सभी खंड शिक्षा अधिकारी ये तय करें, कि उनके विकास क्षेत्र में किसी भी प्रकार के, कोई भी, विद्यालय खुले ना हो और बच्चे विद्यालय में आज अध्यनरत ना हो। यदि बच्चे विद्यालय आए हैं तो उनकी छुट्टी अवश्य करा दें। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने ये भी कहा है कि जिन स्कूलों के बच्चे बस या वैन से निकल चुके हैं, उन्हें भी सूचित करके वापस बुलाया जाए।
यह भी पढ़ें- लखनऊ सहित 15 जिलों में होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
इतना ही नहीं लखनऊ के पड़ोसी जिलों अयोध्या, रायबरेली और प्रतापगढ़ के स्कूलों में भी आज छुट्टी का ऐलान किया गया है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार, मॉनसून की ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में खिसककर प्रदेश के शामली, शाहजहांपुर और राजधानी लखनऊ से होकर गुजर रही है। इससे चक्रवाती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ से भी ताकत मिल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ घंटों में लखनऊ और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।