लखनऊ से राजनाथ सिंह की कड़ी चेतावनी, अब ब्रह्मोस मिसाइल की पहुंच में पाकिस्तान की हर इंच जमीन

राजनाथ सिंह
कार्यक्रम को संबोधित करते राजनाथ सिंह।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ब्रह्मोस मिसाइल अब केवल एक हथियार नहीं, बल्कि भारत की स्वदेशी क्षमताओं और तकनीकी ताकत का प्रतीक बन गई है। ये सुपरसोनिक मिसाइल थलसेना, नौसेना और वायुसेना की रीढ़ बन चुकी है। मिसाइल की उच्च गति, सटीकता और शक्ति इसे विश्व की बेहतरीन प्रणालियों में से एक बनाती है।

उक्त बातें लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कही। राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की ताकत और आत्मनिर्भरता को पूरी दुनिया के सामने साबित कर दिया है। उन्होंने इशारों में पाकिस्‍तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की हर इंच जमीन अब ब्रह्मोस मिसाइल की पहुंच में है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर था, लेकिन इस ट्रेलर ने ही पूरी दुनिया को ये संदेश दिया कि भारत अपने दुश्मनों पर नियंत्रण रखने की क्षमता रखता है।

लखनऊ सिर्फ तहजीब का शहर नहीं…

रक्षा मंत्री ने लखनऊ की भूमिका पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि लखनऊ अब सिर्फ तहजीब का शहर नहीं रहा, बल्कि टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रीज का केंद्र बन गया है। यूपी में रक्षा उत्पादन केंद्र विकसित हो रहे हैं और ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट भी इसी का हिस्सा है। आगे बताया कि 11 मई 2025 को इस आधुनिक सुविधा का उद्घाटन हुआ और महज पांच महीनों में लखनऊ से ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप डिलीवर की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में ब्रह्मोस इंटीग्रेशन सेंटर का उद्घाटन कर बोले राजनाथ सिंह, बहनों का सिंदूर मिटाने वाले आतंकियों को दिया ऑपरेशन सिंदूर से जवाब

वहीं राजनाथ ने आज यह भी दावा किया इस यूनिट में सालाना करीब सौ मिसाइल सिस्टम तैयार किए जाएंगे। ये मिसाइलें थलसेना, नौसेना और वायुसेना तीनों के लिए उपलब्ध होंगी। यूनिट का निर्माण लगभग 200 एकड़ क्षेत्र में हुआ है और इसकी लागत करीब 380 करोड़ रुपये है। इस सुविधा से सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

विदेशी सप्लायर पर निर्भरता होगी खत्म

आगे कहा कि अब भारत अपने सभी छोटे और बड़े उद्योगों के माध्यम से मिसाइल के आवश्यक पुर्जों का उत्पादन देश में करेगा, जिससे किसी भी विदेशी  सप्लायर पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। इससे न केवल रक्षा उत्पादन मजबूत होगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी लाभान्वित होगी। उन्होंने यह भी बताया कि ब्रह्मोस अब सिर्फ मेड इन इंडिया नारा नहीं बल्कि एक ग्लोबल  ब्रांड बन चुका है। फिलीपींस के साथ निर्यात का अनुबंध भी किया गया है और आने वाले समय में अन्य देशों के साथ भी तकनीकी सहयोग और निवेश बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- UNTCC सम्‍मेलन में राजनाथ सिंह ने कहा, महात्मा गांधी के शांति दर्शन से होगा दुनिया का मार्गदर्शन