जिलाधिकारियों के निलंबन के बाद अब योगी ने इन IAS अफसरों को दी गोंडा और फतेहपुर की जिम्‍मेदारी

अत्याधुनिक न्यायालय
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भ्रष्‍टाचार के मामले में गोंडा और फतेहपुर के जिलाधिकारियों के निलंबन के कुछ घंटे बाद ही योगी सरकार ने दोनों ही जिलों में डीएम की तैनाती कर दी है। गुरुवार को अपर आयुक्त वाणिज्य के पद पर तैनात रहे आन्‍जनेय कुमार सिंह को जहां फतेहपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं गोंडा के डीएम की कुर्सी पर अपर आयुक्‍त फैजाबाद प्रभांशु कुमार को बैठाया गया है।

यह भी पढ़ें- जिलाधिकारियों के निलंबन पर बोली भाजपा, भ्रष्‍टाचार पर बड़े से बड़े अधिकारी पर होगी कठोरतम कार्रवाई

बताते चलें कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार की पूर्वान्‍ह भ्रष्‍टाचार और मनमानी के मामले में फतेहपुर के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और गोंडा के डीएम पद पर काम कर रहे जेबी सिंह को निलंबित कर दिया था। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है जब‍ एक साथ दो जिलाधिकारियों पर भ्रष्‍टाचार के मामले में सरकार ने इतनी बड़ी कार्रवाई किया है।

यह भी पढ़ें- भ्रष्‍टाचार के मामले में गोंडा व फतेहपुर के DM निलंबित, योगी के एक्‍शन से भ्रष्‍ट और निकम्‍मे अफसरों में हड़कंप