लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों का हंगामा, IT चौराहे पर दो गुट भिड़े, कई के फूटे सर

लखनऊ यूनिवर्सिटी
सड़क पर हंगामा करते एलयू के छात्र।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छात्रों ने हंगामा किया। स्टूडेंट्स के दो गुटों के बीच आईटी चौराहे पर जमकर मारपीट भी हुई। इसमें आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों अलग किया साथ ही घायलों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जबकि आईटी चौराहे पर मारपीट के बाद छात्रों का एक गुट कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठ गया।

बताया जा रहा है कि कुछ नकाबपोश लड़कों ने शाम करीब साढ़े सात बजे महमूदाबाद-हबीबुल्ला हॉस्टल के स्टूडेंट्स को पीटा। जिसके बाद देर शाम छात्र आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। आइटी चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रहागीर इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद गुस्साए छात्रों ने आइटी चौराहे पर जाम लगा दिया। वहीं कुलपति आवास का घेराव किया। कुलपति ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया। हमलावर लड़के भी लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को वर्चस्व को लेकर दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए थे। इसमें चार छात्रों के सिर फट गए थे, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने बताया था कि एलयू के सोशल साइंस डिपार्टमेंट और हबीबुल्लाह हॉस्टल के छात्रों के बीच झगड़ा हुआ। करीब घंटे भर तक माहौल बिगड़ा रहा। इस दौरान कैंपस से लेकर हनुमान सेतु तक मारपीट हुई। इसमें शिवम कुमार सिंह, आलोक मिश्रा और लक्ष्य दुबे समेत आधा दर्जन छात्र घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- LU के तिलक हॉस्टल में वाीडियो कॉल के दौरान छात्रा ने दी फांसी लगा जान, मचा हड़कंप

कुलपति ने बैठक बुलाई थी घटना के बाद प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्य मौके पर पहुंच गए थे। पीएसी के जवान तैनात किए गए थे। कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने बैठक बुलाई थी। बैठक में प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्यों के अलावा पुलिस चौकी प्रभारी भी मौजूद थे।

इस संबंध एलयू प्रवक्ता प्रो दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया था कि एक गुट ने कुलानुशासक कार्यालय को अपनी शिकायत दी है, जबकि दूसरे गुट ने संबंधित थाने पर अपनी शिकायत दी है। एक जांच समिति बनाकर घटना की जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्‍वविद्यालय में एकाएक बदले परीक्षा पैटर्न के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन