आरयू वेब टीम। लोकसभा 2024 के छठे चरण की वोटिंग आज (25 मई) को सुबह सात बजे से शुरू हुई। वोट करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी वोट देने दिल्ली पहुंंचे हैं। प्रियंका गांधी भी वोट देने के लिए पहुंची हैं। वोट देने के बाद राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ सेल्फी लेते नजर आए।
राहुल ने कहा कि मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल कर अपना योगदान दिया। आप सब भी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलिए, अपने अधिकार और परिवार के भविष्य के लिए वोट कीजिए।
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफरत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है। कुछ खास मुद्दों पर राहुल गांधी ने कहा, आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और एक लाख रुपए साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए।
यह भी पढ़ें- पुण्यतिथि पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर राहुल ने कहा, पापा आपकी आकांक्षाएं मेरी जिम्मेदारियां
राहुल गांधी ने कहा, कुछ गरीब परिवार की महिलाओं के खातों में 8,500 रुपए महीना आने लगे. किसान कर्ज मुक्त हों और उन्हें फसल पर सही एमएसपी मिले। मजदूरों को 400 रुपए का दैनिक मेहनताना मिले, आपका वोट आपके जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा।
लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट दे रहे
मतदान करने के बाद प्रियंका गांधी से जब ये पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को वोट डालेंगे और राहुल गांंधी आप को वोट देंगे.. इस पर प्रियंका गांधी ने कहा, कि हम अपने सारे गिले-शिकवे दूर करके, अपने संविधान के लिए और लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट दे रहे हैं और मुझे इस बात पर गर्व है।