आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। सभी अपने घरों व दफ्तरों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 की मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप इंदौर से करीब 151 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम के धार में दोपहर करीब एक बजे आया। एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से दस किलोमीटर की गहराई में था।
वहीं एक आधिकारिक बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार दोपहर अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की एक रिपोर्ट से पता चला है कि भूकंप दोपहर 12.12 बजे आया था, जिसका केंद्र भूटान सीमा के पास पश्चिम कामेंग में दस किमी की गहराई में था। भूकंप के झटके मध्य-उत्तरी असम और भूटान के पूर्वी हिस्से में महसूस किए गए।
अधिकारियों ने कहा कि किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की कोई जानकारी नहीं आई है। उत्तर-पूर्वी क्षेत्र उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है, जिससे वहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ लोगों ने बताया कि अचानक घरों के सामान हिलने लगे। घर में रखे बेड कंपन कर रहे थे। फिर पता तला कि भूकंप आया है, हालांकि कुछ ही देर में सबकुछ सामान्य हो गया।
यह भी पढ़ें- अब इस राज्य में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.8 रही तीव्रता
बता दें कि जब तीन से 3.9 की तीव्रता का भूकंप आता है तो कोई तेज रफ्तार गाड़ी आपके बगल से गुजर जाए, ऐसा असर होता है। वहीं चार से 4.9 की तीव्रता पर खिड़कियां हिलने लगती है। पांच से 5.9 की तीव्रता पर घरों के अंदर रखे सामान जैसे फर्नीचर आदि हिलने लगते हैं। जबकि छह से 6.9 की तीव्रता पर कच्चे मकान और घर गिर जाते हैं। घरों में दरारें पड़ जाती है।