अब असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

भूकंप का डर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश व विदेश के अलग-अलग हिस्सों में आ रहे भूकंप का सिससिला लगातार जारी है। इसी क्रम में असम के नागांव में रविवार को भूकंप के झटके महसूस हुए। बताया जा रहा है कि भूकंप के यह झटके शाम चार बजकर 18 मिनट पर महसूस किए गए थे। जिसके बाद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। अचानक आए भूकंप की दहशत से लोग घरों व दफ्तरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा भूकंप रविवार शाम 4.18 बजे आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र 26.10 अक्षांस और 92.72 देशांतर था। ये भूकंप जमीन से दस किमी नीचे आया था, हालांकि भूकंप से किसी के भी हताहत और नुकसान की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आया भूकंप, घरों से बाहर दौड़े लोग

बता दें कि तुर्की में भूकंप के जोरदार झटकों के बाद शनिवार को गुजरात के सूरत शहर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, सूरत में जिला आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने जानकारी दी थी कि भूकंप का केंद्र अरब सागर में था।

भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आइआरएस) के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई। दूसरी ओर जिला आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था। इस भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल था।