असम के सोनितपुर में भूकंप के झटकों से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

भूकंप के झटके

आरयू वेब टीम। कोरोना संकट के बीच देश के अलग-अलग हिस्‍से में रह-रहकर आ रहे भूकंप ने लोगों को दहशत में डाल रखा है। वहीं असम में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। रविवार को एक बार भी असम के सोनितपुर में भूकंप के झटकों से धरती हिलने लगी। जिससे डरकर लोग घरों के बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र तेजपुर से 40 किलोमीटर पश्चिम  में था। भारतीय समय के मुताबिक भूकंप दोपहर 2:23  बजे सतह से 16 किलोमीटर की गहराई में आया। अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- असम में आया तेज भूकंप, सड़कों पर दरारें तो क्षतिग्रस्‍त हुई इमारतें, घरों से बाहर भागे लोग

बता दें कि मई में यह दूसरी बार है जब सोनितपुर जिले में भूकंप आया है। इससे पहले पांच मई की शाम सात बजकर 22 मिनट पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये झटके इतनी तेज थे कि लोग डर की वजह से अपने-अपने घरों से बाहर आ गए थे, हालांकि एनसीएस के अनुसार, उस वक्त रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। वहीं इसके ठीक दो दिन बाद यानी सात मई को भी भूकंप आया था। तब इसका केंद्र मोरिगांव में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई थी।

जानें क्यों आता है भूकंप?

भूकंप आने के पीछे ये होती है मुख्‍य वजह धरती के अंदर सात प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूम रही हैं। ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब प्रेशर ज्यादा बनने लगता है कि तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। इनके टूटने के कारण अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

यह भी पढ़ें- असम में फिर आया भूकंप, लोगों में दहशत का माहौल