विधानसभा में “विधायी डिजिटल वीथिका” का उद्घाटन कर CM योगी ने कहा, लघु फिल्म के माध्यम से जान सकेंगे इतिहास

विधायी डिजिटल वीथिका
डिजिटल गैलरी देखते सीएम योगी साथ में अन्‍य।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा भवन में “विधायी डिजिटल वीथिका” का उद्घाटन किया। साथ ही वीथिका में लगी डिजिटल स्क्रीन का अवलोकन किया, फिर लघु फिल्म के माध्यम से यूपी के विधायी इतिहास की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य के विधानभवन का गौरवशाली इतिहास डिजिटल गैलरी के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करेगा। साथ ही हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में इस डिजिटल गैलरी के माध्यम से अतिथियों को महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।

सीएम ने कहा कि यूपी के विधानमंडल के पूरे इतिहास के बारे में साल 1887 से लेकर अब तक कब कौनसी महत्वपूर्ण घटना घटित हुई थी और अनेक उतार-चढ़ाव देखकर आज देश के सबसे बड़े राज्य के विधानमंडल के रूप में जो गौरव यूपी विधानसभा को प्राप्त हुआ है। उसके बारे में जानकारी इस माध्यम से ली जा सकेगी। सीएम ने कहा कि इस डिजिटल गैलरी के माध्यम से लखनऊ आने वाले सभी अतिथियों के लिए, हमारी वर्तमान पीढ़ी के लिए, छात्रों के लिए ये एक नई प्रेरणा भी है।

यह भी पढ़ें- जयंती पर संत रविदास को याद कर बोले सीएम योगी, आडंबर मुक्‍त समाज निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान, मंदिर में किए दर्शन

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, समाजवादी पार्टी के मनोज पांडेय, बसपा के उमाशंकर सिंह, जनसत्ता दल के रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’, निषाद पार्टी के अनिल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में संविदाकर्मियों के सातवें वेतनमान समेत इन 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर