जयंती पर संत रविदास को याद कर बोले सीएम योगी, आडंबर मुक्‍त समाज निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान, मंदिर में किए दर्शन

संत रविदास मंदिर
संत रविदास मंदिर में दर्शन करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी/लखनऊ। संत रविदास की जयंती के मौके पर रविवार को वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर में उत्‍सव सा माहौल है। वहीं सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी आज संत रविदास को याद करते हुए कहा कि आडंबर मुक्‍त समाज निर्माण में संत रविदास का महत्‍वपूर्ण योग्‍दान रहा है।

इस मौके पर योगी आज सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे और दर्शन कर मत्‍था टेका। इस मौके पर वहां सीएम का स्वागत सेवादारों ने रुमाल बांधकर किया। मुख्यमंत्री ने सभी भक्तगणों और श्रद्धालुओं को सद्गुरू रविदास जी की जयंती के अवसर पर लख लख बधाइयां दी।

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोले CM योगी, जाती-मत व मजहब की राजनीति से किसी का नहीं भला

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आज काशी के सीर गोवर्धन में संत शिरोमणि गुरु रविदास की पावन जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला। उनके दर्शन-विचार और संपूर्ण जीवन से कर्म प्रधान व समरस समाज के निर्माण के लिए सीख मिलती है।

वहीं सीएम ने संत संतरविदास को याद करते हुए कहा कि महान समाज सुधारक, संत शिरोमणि गुरु रविदास की पावन जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। समरस एवं आडंबर मुक्‍त समाज के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है।