आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक गांव में सोमवार को भारतीय वायुसेना के अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फिलहाल उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे। भारतीय वायुसेना और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था, तभी उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद उसे भिंड़ जिले के जखमौली गांव के खेत में लैंड करवाया गया। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। फिलहाल वायुसेना की टीम उसकी जांच कर रही है।
इस संबंध में एक ग्रामीण ने कहा कि सोमवार सुबह वो अपने काम में जुटे हुए थे, तभी आसमान में एक हेलीकॉप्टर नजर आया। वो बहुत नीचे उड़ रहा था। कुछ देर बाद वो खेत में लैंड करता दिखा। उसमें सवार क्रू और हेलीकॉप्टर सुरक्षित है।
बता दें कि अपाचे AH-64e दुनिया का सबसे एडवांस्ड मल्टीरोल कंबैट हेलीकॉप्टर है। इसे भारतीय वायुसेना ने अमेरिका की बोइंग कंपनी से खरीदा है। उसको कुल 22 हेलीकॉप्टर के ऑर्डर दिए गए थे, जिनकी डिलीवरी पूरी हो गई है।