आरयू वेब टीम।
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। इसी क्रम में सोमवार को मध्य प्रदेश पहुंची प्रियंका गांधी उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद रतलाम और फिर इंदौर पहुंचीं और रोड शो किया। इंदौर में रोड शो से पहले उन्होंने यहां अपनी दादी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रियंका ने राजमोहल्ला पर स्थित शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो प्रारंभ किया। राजमोहल्ला से राजबाड़ा तक लगभग चार किलोमीटर के रास्ते पर निकले रोड शो में हजारों समर्थक मौजूद रहे। रोड शो के रास्ते पर लगभग 100 मंच लगाए गए थे। रोड शो में महिलाओं, युवतियों व लोगों का जनसैलाब उमड़ा, जबकि रायबरेली से भी कुछ युवतियां प्रियंका के रोड शो के लिए इंदौर आई थीं। रोड शो के क्षेत्र को कांग्रेसियों ने झंडे बैनरों से पाट दिया।
रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी खुले रथ पर सवार थीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मंत्री सज्जन वर्मा, जीतू पटवारी, तुलसी सिलावट इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पंकज संघवी भी उनके साथ थे। रोड शो मालगंज, नरसिंह बाजार, बंबई बाजार, गुरुद्वारा होते हुए लगभग दो घंटे बाद राजवाड़ा पहुंचकर समाप्त हुआ। राजवाड़ा में प्रियंका ने अपने संक्षिप्त संबोधन में भाजपा पर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें- Video: कांग्रेस के रोड़ शो में लगे मोदी के नारे, तो प्रियंका गांधी ने फूल बरसाकर कहा और लगाओं
इससे पहले मध्य प्रदेश के अपने पहले दौरे में प्रियंका गांधी ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल का पंचामृत पूजन किया फिर रतलाम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के लिए सभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार में अहंकार काफी बढ़ गया है।
रडार वाले मोदी के बयान पर साधा निशाना
वहीं बालाकोट एयर स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री द्वारा एक चैनल को दिए साक्षात्कार पर भी तंज कसते हुए प्रियंका ने कहा कि साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने कहा था कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान मौसम खराब होने की वजह से विशेषज्ञ इसका समय बदलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि हमें खराब मौसम और बादलों का फायदा उठाना चाहिए। प्रधानमंत्री के इस बयान पर प्रियंका गांधी ने हमला जारी रखते हुए कहा, ‘उन्होंने सोचा, बादल लगे हुए हैं तो यह (एयर स्ट्राइक करने वाले फाइटर प्लेन) रडार पर नहीं आएगा।’
जनता से मिलने के लिए फांदी तीन फिट ऊंची बैरिकेट्स
इस दौरान रैली में प्रियंका गांधी का एक नया रूप देखने को मिला। रैली में संबोधन करने के बाद प्रियंका मंच से उतर गईं और फिर जनता से मिलने के लिए करीब साढ़े तीन फिट ऊंची बैरिकेट्स पर चढ़कर दूसरी ओर पहुंचीं। इस दौरान लोगों ने उनका वीडियो भी बना लिया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।