आरयू ब्यूरो, लखनऊ/फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को फर्रुखाबाद पहुंचे। जहां सीएम ने बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि फर्रुखाबाद में अच्छी वैरायटी का आलू पैदा होता है यहां पर चिप्स क्यों नहीं बनाया जा सकता है। इसके लिए काम आगे बढ़ाने की जरूरत है। खेती को लाभकारी बनाया जाए इसके लिए अफसर किसानों के साथ बैठक करें। गौतम बुद्ध का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संकिसा को पर्यटन की नई ऊंचाइयों तक ले जाने की जरूरत है, इसके लिए काम शुरू होगा और जल्द ही यहां पर्यटन विकास की टीम आकर कार्य योजना तैयार करेगा। योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिल रहा है।
इस मौके पर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए योगी ने कहा कि माफिया जमीन पर कब्जा किया करते थे अब उनकी जमीनों पर बुलडोजर चल रहा है। ऐसे में उनके रहनुमाओं को परेशानी हो रही है उन्हें इस बात की परेशानी है कि किसानों-गरीबों की जमीन को मुक्त कराया जा रहा। पेशेवर माफियाओं में छटपटाहट है उनके गुर्गे जान की भीख मांग कर घूम रहे हैं। इस दौरान सीएम ने ये भी कहा कि सूबे में समाज को बांटने वालों और भय व आतंक पैदा करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।
यह भी पढ़ें- बर्ड फ्लू को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, CM योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश, एडवाइजरी भी जारी
वहीं अपनी सरकार का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि साढ़े तीन सालों में लोगों ने बदलाव देखा है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले लोग घरों से बाहर निकलने में घबराते थे, महिलाएं असुरक्षित थी। अब बेटी-बहनें स्कूल सर्विस और बाजार के लिए आराम से जा सकती हैं। प्रदेश में अपराधी माफिया गैंगस्टर और धन का बंदरबांट करने वाले भयभीत हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि कोरोना काल मे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के लोगों ने साहस और धैर्य का परिचय देते हुए विजय पाकर दुनिया में मिसाल पेश की है, कोरोना से अभी भी हमें सावधान रहना है। इतना ही नहीं योगी ने कहा कि पहले दिल्ली से जो पैसा चलता था वह बिचौलियों की भेंट चढ़ जाता था और गरीबों तक सीधा इसका लाभ नहीं पहुंचता था। अब प्रधानमंत्री ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है और इन्हें उसका हक मिल रहा है। संकिसा में आरोग्य मेले का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री ने 91 की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।