महागठबंधन: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार

बिहार का महागठबंधन
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

अगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की नीतियों से निपटने के लिए अब विपक्ष की कवायद तेज हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार में सीट बंटवारे को लेकर सभी विपक्षी पार्टियों की सहमति बन गई है। जिसके बाद गुरुवार की शाम या रात तक महागठबंधन के दल संयुक्‍त रूप से प्रेसवार्ता कर इसकी घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- देश की जनता भी चाहती है BJP, RSS और मोदी के खिलाफ महागठबंधन: राहुल

साथ ये भी कहा जा रहा है कि हाल ही में एनडीए से नाता तोड़ने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सहयोगी रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा आज विपक्ष के महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- मोदी की कैबिनेट से उपेंद्र कुशवाहा का इस्तीफा, कहा उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे प्रधानमंत्री, नहीं आए अच्छे दिन

इस बीच गरुवार की सुबह तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज शाम को सीटों का गणित पूरी तरह से आप लोगों के सामने होगा। हमने पुराने लोगों को भी आमंत्रित किया है। अगर उपेंद्र कुशवाहा जी देश के लिए अच्छा चाहते हैं, तो उनका भी स्वागत है। एलजेपी का खुश न होना इस बात को दर्शाता है कि क्षेत्रीय दलों को कुचला जा रहा है और मोदी जी से लोग खुश नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- महागठबंधन से घबराने की जरूरत नहीं, मोदी-योगी सरकार के कामों से बढ़ी है भाजपा की लोकप्रियता: महेंद्र