आरयू वेब टीम। उज्जैन के महाकाल मंदिर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई, जिसमें पुजारी समेत 13 श्रद्धालु झुलस गए। मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसे देख मंदिर प्रशासन ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह मंदिर में भस्म आरती के दौरान अबीर-गुलाल लगाकर पूजा की जा रही थी। इस बीच अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मंदिर के अंदर मौजूद पुजारी समेत 13 लोग इसकी चपेट में आ गए। आरती के दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। सभी लोग महाकाल मंदिर के अंदर होली का त्योहार मना रहे थे।
यह भी पढ़ें- रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा, झूलेलाल मंदिर में फर्श धंसने से बावड़ी में गिरे 14 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर में होली पर्व पर आज ब्रह्म मुहूर्त में भस्म के दौरान चार बजे मंदिर के कपाट खोले गए। कोटि तीर्थ के कुंड के जल से भगवान महाकाल का अभिषेक किया गया है। इसके बाद दूध, दही, घी, शक्कर ताजे फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया।