आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में एलडीए की तीन योजनाओं में जमीन की खरीद व स्मार्ट मीटर सहित किसानों के कई मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने आज महापंचायत की। बख्शी का तालाब (बीकेटी) में हुई महापंचायत में हजारों किसान जुटे। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर निशाना साधने के साथ ही किसानों को संबोधित कर कहा किसानों की जमीन खरीदने का बड़ा प्लान सरकार ने बना लिया है। यहां फसल दिन में नहीं बिक पाती है और अगर जमीन का सौदा कर दो तो रात में बिक जाएगी। यह सरकार का षडयंत्र है। राजस्थान जैसा संघर्ष यूपी में भी होगा, तैयार रहिए।
साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार तीन से चार नए कानून ला रही है। उसमें एक सीड कानून है। इससे किसान बर्बाद हो जाएगा। इसी तरह बिजली अमेंडमेंट बिल से किसानों का बुरा हाल होगा। जो नए कानून बन रहे हैं। उनके खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा। आंदोलन से ही देश बचेगा।
यह भी पढ़ें- महापंचायत में बोले राकेश टिकैत गलत तरीके से बिल पास कर किसानों को बर्बाद कर रही बीजेपी सरकार, देश में बनाया जा रहा डर का माहौल
वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा कि भारत को तेजी से बढ़ती आबादी की चुनौती को गंभीरता से लेना होगा, वरना आने वाले दशकों में हालात मुश्किल हो सकते हैं। टिकैत का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए और सरकार को इस पर तुरंत कदम उठाना चाहिए।
इन मुद्दों पर हुई किसानों की महापंचायत-
लखनऊ विकास प्राधिकरण की नैमिष नगर, आईटी सिटी और वेलनेस सिटी योजना में किसानों का शोषण हो रहा।
आम जनता की जेब काटने के लिए कुख्यात स्मार्ट मीटर से किसान भी परेशान हैं।
अंसल परियोजना से प्रभावित किसानों के साथ अन्याय हो रहा है।
खाद की भारी किल्लत है। नहरों की सफाई और सिंचाई से जुड़ी समस्याएं बेहद बढ़ रही हैं।
आवास विकास परिषद से जुड़ी समस्याएं, विशेषकर किसानों की भूमि की रजिस्ट्री पर रोक लग गई।




















